इंदौर। मुख्यमंत्री कमलनाथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए इंदौर पहुंचे हैं. करीब 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे कमलनाथ का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ एयरपोर्ट से सीधे अरविंदो हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शाह से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
कांग्रेस नेता अजय शाह का इलाज लंबे समय से अरविंदो हॉस्पिटल में चल रहा है. मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट समेत गृहमंत्री बाला बच्चन और प्रवीण कक्कड़ भी साथ मौजूद रहे. अजय शाह से मिलने के बाद मुख्यमंत्री इंदौर के बाणगंगा स्थित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रुके.