ETV Bharat / state

ब्लू विलेज को मिला वेस्ट मैनेजमेंट अवार्ड, पंचायत सचिव ने ETV BHARAT को दिया धन्यवाद

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 11:57 PM IST

इंदौर के सिन्दौड़ा गांव को प्लास्टिक मुक्त होने के लिए 12 जनवरी को दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के एक कार्यक्रम में अभिनेता आमिर खान से वेस्ट मैनेजमेंट अवार्ड 2020 मिला है. ब्लू विलेज के नाम से प्रसिद्ध इस गांव के अभियान को ईटीवी भारत ने भी अपनी प्लास्टिक के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत दिखाया था. अवार्ड मिलने के बाद ग्राम पंचायत सिन्दौड़ा के सचिव उदय सिंह चौहान ने ईटीवी भारत को भी अभियान में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया है.

Blue village
Blue village

इंदौर। प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से प्रकृति को बचाना है, तो हमें आगे आना है. इस नारे को सार्थक किया है सिन्दौड़ा गांव ने. इंदौर जिला मुख्यालय से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर जाने पर सिन्दौड़ा गांव मौजूद है. इस गांव ने पूरे देश के सामने एक प्लास्टिक मुक्त होने का एक उदाहरण पेश किया है, इसके लिए गांव को दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के एक कार्यक्रम में अभिनेता आमिर खान से वेस्ट मैनेजमेंट अवार्ड 2020 मिला है.

सिन्दौड़ा गांव को मिला है वेस्ट मैनेजमेंट अवार्ड 2020

ईटीवी भारत ने अपनी प्लास्टिक के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत सिन्दौड़ा गांव के लोगों की पहल को ब्लू विलेज के नाम से दिखाया था. जिसके बाद अब इस अवार्ड के मिलने से सिन्दौड़ा गांव की पूरे देश में जहां वाहवाही हो रही है, वहीं ग्रामीणों के लिए अवार्ड की अहमियत जानने के लिए ईटीवी भारत भी ब्लू विलेज पहुंचा.

जब आप इस गांव में आयेंगे तो ब्लू कलर से पोती गईं दीवारें, प्लास्टिक के डस्टबिन और जगहों-जगहों पर लगे प्लास्टिक प्रयोग नहीं करने के संदेश, यह बताने के लिए पर्याप्त हैं कि ग्रामीणों में अपनी को सफल बनाने के लिए काफी सजगता थी.

ग्रामीणों ने बताया कि सिदोड़ा गांव ने मात्र 80 दिनों में ही पूरे गांव को प्लास्टिक से मुक्त कर दिया था और वहां के ग्रामीणों ने इस दौरान कई तरह के अभियान चलाए. अभियान में सबसे अहम बात यह थी कि पूरे गांव में कई टीमें बनाई थी और हर टीम में 11 महिलाओं को रखा गया था, जो पूरे गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक करती और प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देती थीं.

ग्राम पंचायत सिन्दौड़ा के सचिव उदय सिंह चौहान ने ईटीवी भारत को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि ईटीवी भारत भी इस मुहिम में हमारे साथ था, इसके लिए वह आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी मुहिम को अब आगे लेकर जाएंगें.

अवार्ड मिलने के बाद जिला पंचायत सीईओ नेहा मीणा का कहना है कि ग्रामीणों की मेहनत के कारण जो अवार्ड मिला है, वह काफी सराहनीय है. वह आगे पूरे इंदौर को अपने अभियान से जोड़कर प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास करेंगी.

इंदौर। प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से प्रकृति को बचाना है, तो हमें आगे आना है. इस नारे को सार्थक किया है सिन्दौड़ा गांव ने. इंदौर जिला मुख्यालय से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर जाने पर सिन्दौड़ा गांव मौजूद है. इस गांव ने पूरे देश के सामने एक प्लास्टिक मुक्त होने का एक उदाहरण पेश किया है, इसके लिए गांव को दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के एक कार्यक्रम में अभिनेता आमिर खान से वेस्ट मैनेजमेंट अवार्ड 2020 मिला है.

सिन्दौड़ा गांव को मिला है वेस्ट मैनेजमेंट अवार्ड 2020

ईटीवी भारत ने अपनी प्लास्टिक के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत सिन्दौड़ा गांव के लोगों की पहल को ब्लू विलेज के नाम से दिखाया था. जिसके बाद अब इस अवार्ड के मिलने से सिन्दौड़ा गांव की पूरे देश में जहां वाहवाही हो रही है, वहीं ग्रामीणों के लिए अवार्ड की अहमियत जानने के लिए ईटीवी भारत भी ब्लू विलेज पहुंचा.

जब आप इस गांव में आयेंगे तो ब्लू कलर से पोती गईं दीवारें, प्लास्टिक के डस्टबिन और जगहों-जगहों पर लगे प्लास्टिक प्रयोग नहीं करने के संदेश, यह बताने के लिए पर्याप्त हैं कि ग्रामीणों में अपनी को सफल बनाने के लिए काफी सजगता थी.

ग्रामीणों ने बताया कि सिदोड़ा गांव ने मात्र 80 दिनों में ही पूरे गांव को प्लास्टिक से मुक्त कर दिया था और वहां के ग्रामीणों ने इस दौरान कई तरह के अभियान चलाए. अभियान में सबसे अहम बात यह थी कि पूरे गांव में कई टीमें बनाई थी और हर टीम में 11 महिलाओं को रखा गया था, जो पूरे गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक करती और प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देती थीं.

ग्राम पंचायत सिन्दौड़ा के सचिव उदय सिंह चौहान ने ईटीवी भारत को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि ईटीवी भारत भी इस मुहिम में हमारे साथ था, इसके लिए वह आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी मुहिम को अब आगे लेकर जाएंगें.

अवार्ड मिलने के बाद जिला पंचायत सीईओ नेहा मीणा का कहना है कि ग्रामीणों की मेहनत के कारण जो अवार्ड मिला है, वह काफी सराहनीय है. वह आगे पूरे इंदौर को अपने अभियान से जोड़कर प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास करेंगी.

Intro:ओनिंग पीटूसी --सन्दीप मिश्रा

नोट -- यह खबर उदय सर के द्वारा माँगी गई थी , दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह के शॉटस और जिला पंचायत सीईओ का बाईट जो उन्होंने दिल्ली से भेजा वह वेव के जरिये भेज रहा हु।


एंकर - इंदौर से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर सिन्दोडा गांव मौजूद है सिदोड़ा गांव ने पूरे देश के सामने एक उदाहरण प्लास्टिक मुक्त को लेकर पेश किया है और उसी के तहत उसे दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में आमिर खान के द्वारा अवार्ड भी मिला जिसकी पूरे देश में जहां वाहवाही हो रही है वही ईटीवी भारत भी पहुंचा सिदोड़ा गांव और कि ग्रामीणों से बात।


Body:


वीओ - प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर जहां देश और प्रदेश की सरकार कई तरह के अभियान चला रही है वही इंदौर के सिदोड़ा गांव ने देश और प्रदेश की सरकारों के समक्ष एक मिसाल पेश की है,सिदोड़ा पंचायत ने मात्र 80 दिनों में पूरे गांव को प्लास्टिक मुक्त कर दिया और इसी के चलते उसे दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में अमीर खान के द्वारा अवार्ड भी दिया गया बता दें पिछले दिनों ईटीवी भारत ने भी प्लास्टिक मुक्त अभियान के चलते सिदोड़ा गांव की खबर को प्रमुखता से उठाया था और उसी का असर यह हुआ कि सिदोड़ा गांव को दिल्ली में आयोजित केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट अवार्ड 2020 का अवार्ड इंदौर के सिदोड़ा गांव को दिया बता दे सिदोड़ा गांव ने मात्र 80 दिनों में ही पूरे गांव को प्लास्टिक से मुक्त कर दिया था और वहां के ग्रामीणों ने इस दौरान कई तरह के अभियान चलाए थे अभियान में सबसे अहम बात यह रही कि ग्राम पंचायत ने इस अनूठी पहल की शुरुआत की थी और पूरे गांव में कई टीमें बनाई थी और हर टीम में 11 महिलाओं को रखा गया था जो पूरे गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक करती और प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देती इसका परिणाम यह रहा कि मात्र 80 दिनों में ही पूरे गांव के ग्रामीणों ने प्लास्टिक से किनारा कर लिया और आज उसने यह अवार्ड पा लिया वहीं पूरे गांव में कहीं पर भी प्लास्टिक का उपयोग होता नहीं दिखता और यदि गलती से कोई प्लास्टिक गांव में आ जाती तो उसे तत्काल खत्म कर दिया जाता या उसे गांव के बाहर कर दिया जाता वहीं ईटीवी भारत संवादाता से बात करते हुए भी ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि उन्होंने इस तरह की पहल करने के लिए किस तरह से योजना बनाई और उसको सार्थक करने के लिए किस तरह से संघर्ष किया।

वाक थू -- ग्रामीण महिलाओं की

वीओ - वही ग्राम पंचायत के सचिव का भी कहना है कि शुरुआत में गांव को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन दृढ़ संकल्प के कारण पूरे गांव को प्लास्टिक मुक्त कर दिया और जिस तरह से दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सिदोड़ा गांव को विजेता घोषित करा उसे हमारी जो मुहिम थी वह अब रंग लाती दिखाई दे रही है वही जिस योजना को लेकर पहले ग्रामीण प्रश्नचिन्ह खड़े होते थे वहीं अब वह अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं और अवार्ड पाने के बाद ग्रामीणों ने आसपास के ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत कर दी है।

वन टू वन -- सन्दीप मिश्रा ( पंचायत सचिव -उदय सिंह चौहान )

वीओ - वही सिदोड़ा गांव का ईटीवी भारत संवादाता सन्दीप मिश्रा ने किया रियलिटी चेक और आसानी से देखा जा सकता है कि ग्रामीणों ने प्लास्टिक मुक्ति अभियान का किस तरह से जागरूकता अभियान चलाया पूरे गांव में घुसते से ही जितने भी घर बने हैं उनके बाहर से ब्लू रंग से पोत दिया गया है जिसके कारण इसे ब्लू विलेज के नाम से भी जाना जाता है वही घर के अंदर दुकानों पर पिस्टे के डस्टबिन का उपयोग किया जा रहा है वहीं पूरे गांव में प्लास्टिक से होने वाली बीमारियों से संबंधित कई तरह के स्लोगन लगाए गए हैं इसी के साथ कई तरह के मुहिम की भी यहां पर ग्रामीणों ने शुरुआत की जो अवार्ड मिलने के बाद सार्थक सिद्ध होती नजर आ रही है।

वाक थ्रू --सन्दीप मिश्रा


वीओ - इसी के साथ ईटीवी संवाददाता संदीप मिश्रा ने कुछ जागरूक युवाओं से भी बात की और उनसे बात करते हुए जाना कि किस तरह से ग्रामीणों और युवाओं ने प्लास्टिक मुक्ति के लिए जो अभियान चलाया था उसमें किस तरह से सफलता पाई वहीं युवाओं का कहना था कि उन्हें पहले तो प्लास्टिक को गांव से हटाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन धीरे-धीरे ग्रामीणों को प्लास्टिक से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी और उसके दुष्परिणामों को बताया तो ग्रामीणों ने प्लास्टिक को लाना गांव में बंद कर दिया इसी के साथ गांव में जो दुकान मौजूद है वहां पर कपड़ा थैली का उपयोग किया जाने लगा वहीं पंचायत ने भी पूरे गांव में तकरीबन 2000 से 3000 कपड़ों की थैलियों का वितरण करवाया है जो वहां के ग्रामीण कुछ सामान लाने के लिए करते हैं वही मजबूरी में कोई भी ग्रामीण प्लास्टिक की थैली में सामान शहर से लेकर आ जाता है तो उसे तुरंत नष्ट कर दिया जाता है वहीं यदि कोई बाहरी व्यक्ति दुकान पर सामान लेने जाता है तो उसे कपड़े की थैली में सामान दे दिया जाता है इसी के साथ ग्रामीणों ने एक पेड़ भी वहां पर लगाया है जो पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए एक संदेश देता नजर आता है।

वाक थ्रू --सन्दीप मिश्रा ( ग्रामीणों से और गाँव का दृश्य)

वीओ - फिलहाल ग्रामीणों की जो मुहिम थी वह रंग लाती नजर आई और उसे दिल्ली में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जिससे इंदौर के सिंदौड़ा गांव के ग्रामीण काफी अच्छा मान रहे हैं और उनकी जो मेहनत उन्होंने की थी प्लास्टिक मुक्ती को लेकर वह कारगर सिद्ध होती नजर आ रही है फिलहाल जो अवार्ड दिल्ली में सिदोड़ गांव को मिला है उससे ग्रामीणों की खुशी का कोई ठिकाना नजर नहीं आ रहा है और उन्होंने अवार्ड मिलने की खुशी उनके चेहरे पर देखी जा सकती है।

शॉटस ---


वीओ - वहीं अवार्ड मिलने के बाद जिला पंचायत सीईओ नेहा मीणा का भी कहना है कि ग्रामीणों ने जो मेहनत की थी उसका उन्हें फल मिल गया और आज दिल्ली में ग्रामीणों की मेहनत का जवाब मुझे मिला है वह काफी सराहनीय है वही आगे भी इंदौर की जितनी भी जिला पंचायत है या पंचायत है वहां पर ग्रामीणों को इस तरह के जागरूक अभियान से जोड़ा जाएगा और इस तरह की मुहिम लगातार इंदौर शहर में और गांव में जारी रहेगी।

बाईट - नेहा मीणा , सीईओ , जिला पंचायत ,इन्दौर


Conclusion:वीओ - फिलहाल ईटीवी भारत ने 20 इंदौरा गांव का चप्पे-चप्पे का मुआयना करा और जाना कि किस तरह से ग्रामीणों ने पूरी मुहिम में काफी मेहनत की और देश के अन्य शहर और गांव को पीछे छोड़ते हुए पल्ला मुकाम हासिल कर विजेता का पद पाया फिलहाल ग्रामीण आसपास के ग्रामीणों को जागरूक करेंगे और प्लास्टिक मुक्ति के लिए आसपास के गांव में अभियान चलाएंगे।


क्लोजिंग पीटूसी --सन्दीप मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.