इंदौर। पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीते रविवार को डबरा से बीजेपी उम्मीदवार और मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री इमरती देवी को आइटम कहा है. कमलनाथ के इस बयान पर सियासी बवाल खड़ा हुआ है. कमलनाथ के इस बयान के बाद बीजेपी द्वारा विरोध प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है. इस कड़ी में आज इंदौर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का मुखौटा पहनकर बीच चौराहे पर नृत्य किया.
दरअसल, डबरा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सार्वजनिक मंच से इमरती देवी को लेकर आइटम शब्द का इस्तेमाल किया गया था. जिसके बाद से ही भाजपा द्वारा महिला सम्मान को लेकर लगातार कमलनाथ और कांग्रेस को घेरने का प्रयास किया जा रहा है. जहां एक तरफ सोमवार को प्रदेश के सभी बीजेपी आला नेताओं ने मौन प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया तो वहीं आज भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का मुखौटा पहनकर नृत्य किया गया. इस दौरान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ और उनकी भाषा शैली के खिलाफ नारे भी लगाए.
प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के पहले कमलनाथ के इस बयान से सियासी पारा चढ़ गया है बीजेपी लगातार कमलनाथ को इस मुद्दे पर घेरने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रही है.