इंदौर। पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया, बीजेपी नेताओं का कहना है कि बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि चुनाव प्रजातंत्र में हार जीत तो लगी रहती है, लेकिन जिस प्रकार टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमले, हत्या और हिंसा की जा रही है हम इसके खिलाफ हैं.
आज इसी को लेकर हमने बीजेपी कार्यालय में धरना दिया है. बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को 213 सीटें मिली हैं, जबकि बीजेपी को 77 सीटों से संतोष करना पड़ा है.
कमलनाथ का मोदी सरकार पर हमला: 18+ के वैक्सीनेशन को बताया चुनावी जुमला
लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया है, जिसके बाद आज बीजेपी कार्यालय में टीएमसी के विरोध में धरना दिया गया है. धरने पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला और विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित बीजेपी के कई कार्यकर्ता शामिल हुए.