इंदौर। पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच चुनाव के हर राउंड में कांटे की टक्कर की स्थिति बन रही है. इस बीच भाजपा महासचिव और पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने चुनाव के शेष बचे तीनों राउंड में 200 सीट तक जीतने का दावा किया है. मंगलवार को कोरोना काल और चुनावी घमासान के बीच इंदौर पहुंचे विजयवर्गीय ने एयरपोर्ट पर चर्चा में कहा पश्चिम बंगाल में भाजपा की स्थिति बहुत अच्छी है. उन्होंने कहा 22 अप्रैल को होने वाले मतदान के छठ वे राउंड में वहां भाजपा बहुमत के करीब होगी.
'हादसे का पलायन': ओवर लोडिग और शराब की वजह से तीन मजदूरों की मौत
ममता बनर्जी का बयान असंवैधानिक- बीजेपी
उन्होंने दावा किया कि 26 और 29 को होने वाले शेष दोनों राउंड के मतदान के बाद भाजपा पश्चिम बंगाल में करीब 200 सीट तक पहुंचेगी. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा वहां मतदाताओं ने पार्टी को व्यापक समर्थन दिया है, जिसके परिणाम मतगणना के साथ ही आना शुरू हो जाएंगे. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी को हराने के लिए प्रधानमंत्री समेत पूरी कैबिनेट को उतार दिया था. इसके अलावा पार्टी वहां चुनावी तैयारियों के अलावा रैलियां करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने तृणमूल कांग्रेस की नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान को भी असंवैधानिक करार दिया है. जिसमें उन्होंने कोरोना काल में नामांकन भरे जाने के बाद प्रचार अथवा अन्य चुनावी प्रक्रिया का समय कम करने की मांग की थी.
कोरोना से निपटने के लिए आगे आई संस्थाएं, मदद के लिए बढ़ाया हाथ
ममता के पास है तकनीकी ज्ञान की कमी- कैलाश
इसे लेकर कैलाश विजयवर्गीय का कहना था कि चुनाव की एक संवैधानिक प्रक्रिया होती है. जिसमें वह नामांकन भरने के बाद मत पत्र की जांच और चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद प्रचार का समय प्राप्त करता है, इसे भी कम करने की मांग असंवैधानिक है, क्योंकि ममता बनर्जी के पास तकनीकी ज्ञान की कमी है. इसलिए वह ऐसी असंवैधानिक मांग कर रही हैं. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने मोदी सरकार के उस फैसले का भी स्वागत कि.या जिसमें 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को वैक्सीनेशन की तैयारी की गई है. उन्होंने बताया की कोरोना वैक्सीन लगने के बाद संक्रमण के बावजूद भी शरीर को अधिक क्षति नहीं पहुंच पाती यह स्पष्ट है. इसलिए सभी को वैक्सीन लगना जरूरी है.