ETV Bharat / state

Vaccination Maha Abhiyan: कोरोना वैक्सीन का तीन लाख डोज आज का है 'योग' - इंदौर में टीकारण महा अभियान शुरू

मध्यप्रदेश में आज से टीकाकरण महा अभियान शुरू हो गया है, इसके तहत इंदौर में पहले दिन यानि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तीन लाख लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है. पर देखना ये है कि ये महाअभियान कितना सफल हो पाता है या फिर महासमस्या बनकर रह जाएगी क्योंकि सूत्र बताते हैं कि कई केंद्रों पर पैरासिटामॉल की गोली की कमी है तो कहीं वैक्सीन तय संख्या से काफी कमी मिल है.

Tikakaran Maha Abhiyan started in Indore
इंदौर में टीकारण महा अभियान शुरू
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 10:04 AM IST

Updated : Jun 21, 2021, 10:40 AM IST

इंदौर। प्रदेश में आज से वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जा रहा है, इस महा अभियान के तहत इंदौर में करीब तीन लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सभी टीकाकरण केंद्रों पर सुबह 8 बजे से टीकाकरण प्रारंभ हो गया है, जो केन्द्र में आने वाले आखिरी व्यक्ति की उपस्थिति तक चलेगा. जिले में टीकाकरण के लिये एक हजार से ज्यादा केन्द्र बनाये गए हैं, जिन्हें विशेष रूप से सजाया गया है. जिले में यह अभियान एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिये सभी धर्मों, समाज, व्यापारिक, औद्योगिक संगठन, विभिन्न राजनीतिक दल, स्वयंसेवी संगठन, जनप्रतिनिधि स्वेच्छा से आगे आकर सक्रिय सहयोग कर रहे हैं.

इंदौर को मिले तीन लाख डोज

वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत इंदौर को कुल तीन लाख डोज मिले हैं, जिनमें से 80 प्रतिशत डोज 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों के लिए है, जबकि 20 प्रतिशत 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिये निर्धारित है. जिले में कुल तीन लाख में से दो लाख 77 हजार डोज कोविशिल्ड (Covishield) का है, जबकि 23000 डोज कोवैक्सीन (Covaxin) के मिले हैं. शहर के विभिन्न केंद्रों पर नागरिकों की सुविधा के लिए टेंट-पानी की व्यवस्था के साथ ही बैठने का भी इंतजाम किया गया है. साथ ही विभिन्न संगठनों द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर पर खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है. अच्छी बात ये भी है कि जरूरतमंद नागरिकों को केन्द्रों तक लाने ले जाने के लिये वाहनों की विशेष व्यवस्था भी की गई है और दिव्यांगजनों की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है.

International Yoga Day 2021: बाबा रामदेव का ये आसन नहीं देखा तो क्या देखा

दिव्यांगों के लिए भी टीकाकरण केंद्र

दिव्यांगजनों के टीकाकरण के लिये अलग से टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है, यह टीकाकरण केन्द्र अभय प्रशाल में बना है, जहां दिव्यांगजनों के लिये सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं. केन्द्र तक दिव्यांगों को लाने ले जाने के लिये आवश्यकता के अनुरूप वाहन की व्यवस्था की गई है, जबकि मूक-बधिर दिव्यांगों के सहयोग के लिये सांकेतिक भाषा का अनुवादक भी रखा गया है. दिव्यांगों के सहयोग के लिये स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.

Vaccination के लिए सभी दस्तावेज मान्य

महाअभियान के अन्तर्गत सभी टीकाकरण केंद्रों (Vaccination Centre) पर ऑनलाइन पंजीयन के साथ ही केन्द्र पर आने वाले नागरिकों के लिये ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है, ऐसे व्यक्ति जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उनके पंजीयन के लिये फोटोयुक्त अन्य सरकारी दस्तावेज भी मान्य किये गए हैं, जिसमें मुख्य रूप से वोटर आईडी (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license), पैन कार्ड (Pan card), पासपोर्ट (Passport), पेंशन पासबुक (Pension Passbook), बैंक पासबुक (Bank Passbook) शामिल हैं.

इंदौर। प्रदेश में आज से वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जा रहा है, इस महा अभियान के तहत इंदौर में करीब तीन लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सभी टीकाकरण केंद्रों पर सुबह 8 बजे से टीकाकरण प्रारंभ हो गया है, जो केन्द्र में आने वाले आखिरी व्यक्ति की उपस्थिति तक चलेगा. जिले में टीकाकरण के लिये एक हजार से ज्यादा केन्द्र बनाये गए हैं, जिन्हें विशेष रूप से सजाया गया है. जिले में यह अभियान एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिये सभी धर्मों, समाज, व्यापारिक, औद्योगिक संगठन, विभिन्न राजनीतिक दल, स्वयंसेवी संगठन, जनप्रतिनिधि स्वेच्छा से आगे आकर सक्रिय सहयोग कर रहे हैं.

इंदौर को मिले तीन लाख डोज

वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत इंदौर को कुल तीन लाख डोज मिले हैं, जिनमें से 80 प्रतिशत डोज 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों के लिए है, जबकि 20 प्रतिशत 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिये निर्धारित है. जिले में कुल तीन लाख में से दो लाख 77 हजार डोज कोविशिल्ड (Covishield) का है, जबकि 23000 डोज कोवैक्सीन (Covaxin) के मिले हैं. शहर के विभिन्न केंद्रों पर नागरिकों की सुविधा के लिए टेंट-पानी की व्यवस्था के साथ ही बैठने का भी इंतजाम किया गया है. साथ ही विभिन्न संगठनों द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर पर खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है. अच्छी बात ये भी है कि जरूरतमंद नागरिकों को केन्द्रों तक लाने ले जाने के लिये वाहनों की विशेष व्यवस्था भी की गई है और दिव्यांगजनों की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है.

International Yoga Day 2021: बाबा रामदेव का ये आसन नहीं देखा तो क्या देखा

दिव्यांगों के लिए भी टीकाकरण केंद्र

दिव्यांगजनों के टीकाकरण के लिये अलग से टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है, यह टीकाकरण केन्द्र अभय प्रशाल में बना है, जहां दिव्यांगजनों के लिये सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं. केन्द्र तक दिव्यांगों को लाने ले जाने के लिये आवश्यकता के अनुरूप वाहन की व्यवस्था की गई है, जबकि मूक-बधिर दिव्यांगों के सहयोग के लिये सांकेतिक भाषा का अनुवादक भी रखा गया है. दिव्यांगों के सहयोग के लिये स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.

Vaccination के लिए सभी दस्तावेज मान्य

महाअभियान के अन्तर्गत सभी टीकाकरण केंद्रों (Vaccination Centre) पर ऑनलाइन पंजीयन के साथ ही केन्द्र पर आने वाले नागरिकों के लिये ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है, ऐसे व्यक्ति जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उनके पंजीयन के लिये फोटोयुक्त अन्य सरकारी दस्तावेज भी मान्य किये गए हैं, जिसमें मुख्य रूप से वोटर आईडी (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license), पैन कार्ड (Pan card), पासपोर्ट (Passport), पेंशन पासबुक (Pension Passbook), बैंक पासबुक (Bank Passbook) शामिल हैं.

Last Updated : Jun 21, 2021, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.