इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक बच्ची की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जिस समय बच्चे की डूबने से मौत हुई थी, उस समय परिजन अपने काम में व्यस्त थे. घटना के वक्त मासूम अपनी बड़ी बहन के साथ खेल रही थी, लेकिन एन वक्त वह उसे अकेला छोड़कर चली गई थी, बस इतनी ही देर में मासूम बच्ची खेलते हुए पानी से भरी बाल्टी में गिर गई, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई. जैसे ही परिजनों ने देखा फौरन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
Birth-Day नहीं Death का वीडियो शूट कर रहा था बेटा, बाप-बेटे की मौत
घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर की है, जहां रहने वाली चम्पालाल अपनी दोनों बेटियों को घर पर छोड़कर मजदूरी करने गई थी, उसी समय 10 माह की मासूम नंदनी खेलते खेलते पानी की भरी बाल्टी के पास जा पहुंची और उसमें डूब गई, जिसकी कुछ ही देर में मौत हो गई, जब मृतका के अन्य परिजनों ने मासूम को बाल्टी में डूबा देखा तो तत्काल पास के अस्पताल लेकर पहुंचे थे. पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. साथ ही परिजनों के बयान दर्ज कर बारीकी से जांच में जुटी है.