होशंगाबाद/रायसेन। देश में गैस पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में महिला कांग्रेस ने इटारसी के जयस्तंभ चौक पर चूल्हा जलाकर विरोध दर्ज किया. इस मौके पर गैस की टंकी रखकर पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने कहा कि 'अभी आम नागरिक लॉक डाउन और आर्थिक मंदी से उभरे भी नहीं कि मोदी सरकार गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए. भारतीय जनता पार्टी अपनी मनमानी करती रहेगी तो हम आंदोलन कर विरोध दर्ज करते रहेंगे.'
महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने कहा कि 'मंहगाई बढती जा रही सरकार का महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीे गैस सिलेंडर से लेकर हर वस्तु के दाम बढ़ते जा रहे है गरीब और मध्यम वर्ग मंहगाई से परेशान है. सरकार एक के बाद चीजों के दाम बढ़ा रही है. आज हमारे द्वारा सरकार का विरोध किया जा रहा है. आज आलू प्याज से लेकर गैस के दाम आसमान छू रहे है. सरकार मंहगाई को रोकने में नाकाम रही हैं.'
जयस्तंभ चौक पर चूल्हा जलाकर सेंकी रोटी
महिला कांग्रेस की दर्जनों महिलाओं ने जयस्तंभ चौक पर गैस सिलेंडर को सामने रखकर चूल्हा जलाकर रोटी सेंकी और सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. इस दौरान महिला कांग्रेस की कई महिला मौजूद थी. महिला कांग्रेस के साथ कांगेसियों ने जयस्तंभ चौक पर पहुंचे और महिलाओं के साथ मिलकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- सांची में किसानों का ज्ञापन
रायसेन जिले के किसानों की धान खरीदी केन्द्रों द्वारा नहीं खरीदने को लेकर क्षेत्र के उन्होंने ने कलेक्टर के नाम सांची के अतिरिक्त तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. जानकारी के अनुसार नगर सहित क्षेत्र भर के किसानों की शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु सरहकारी संस्था सलामतपुर के अंतर्गत सुकासेन खामखेड़ा व उपकेंद्र आमखेड़ा स्टेडियम में खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. इन खरीदी केन्द्रों पर क्षेत्र भर के किसान धान बेचने पहुंच रहे हैं. परन्तु इन केन्द्रों पर लाल धान बताकर खरीदने से इंकार किया जा रहा है, जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है.
इसी धान खरीदी को लेकर क्षेत्र भर के किसानों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन अतिरिक्त तहसीलदार विराट अवस्थी को सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि विगत दिवस रायसेन आए मुख्यमंत्री ने किसानों की धान का एक-एक दाना खरीदने की घोषणा की थी, लेकिन खरीदी केन्द्रों पर खरीदी से इंकार किया जा रहा है, जिससे किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है और मुख्यमंत्री की घोषणा का भी मखौल उड़ रहा है. धान खरीदी को लेकर क्षेत्र भर के किसानों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन अतिरिक्त तहसीलदार को सौंपा और मांग की कि शीघ्र ही हमारी लाल धान खरीदी जाए.