होशंगाबाद। जिले के सोहागपुर में कोरोना वायरस के चलते आम लोगों को समझाने के लिए प्रशासन धर्मगुरुओं की सहायता ले रहे हैं. जिसके लिए बैठक आयोजित की गई.
सोहागपुर के रेस्ट हाउस में बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी धर्मगुरु मौजूद रहे, वहीं एसडीओपी शैलजा पटवा, तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम सहित थाना प्रभारी अजय तिवारी भी मौजूद रहें. जिन्होंने सभी समुदाय के लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि अपने-अपने धर्मावलंबियों को लॉकडाउन का पालन करने सहित कोरोना जैसे लक्षण दिखाई देने पर प्रशासन को सूचित करें और क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह भी दी. इसके लिये सभी धर्म गुरु वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें.
बैठक में सभी धर्म गुरुओं को बुलाया गया. जिसके बाद उन्हें कोरोना वायरस के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई.साथी ही सभी समाज के धर्मगुरुओं से आग्रह किया गया कि कोरोना वायरस बीमारी के किसी भी समाज के लोगों में लक्षण दिखने पर इसकी जानकारी प्रशासन को दें.