होशंगाबाद। इटारसी के कंटेनमेंट एरिया में हर रोज लगातार सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. प्रशासन के निर्देश पर सीएमओ के मार्गदर्शन में नगरपालिका का स्वच्छता अमला शहर के सभी दस कंटेनमेंट जोन में हर दिन सेनेटाइजर का छिड़काव कर रहा है.
![Spraying of sanitizer in the cantonment areas of Itarsi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-hos-06sanitizer-pkg-mpc10061_16072020200849_1607f_1594910329_383.jpg)
नगर में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए गुरुवार को भी सीएमओ चंद्रप्रकाश राय मार्गदर्शन और स्वच्छता आरके तिवारी के नेतृत्व में नगर पालिका दल ने सभी कंटेनमेंट जोन में जाकर छिड़काव कार्य किया. इसके अलावा क्वारेंटाइन सेंटर पवारखेड़ा में भी सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.
सीएमओ चंद्रप्रकाश राय ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतें ताकि खुद की और परिवार की सुरक्षा की जा सके. अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलें और मास्क लगाए. सोशल डिस्टेंसिंग और शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. सीएमओ ने कहा कि हम स्वयं सुरक्षित रहेंगे तो परिवार और समाज को सुरक्षित रख पाएंगे।
![Spraying of sanitizer in the cantonment areaSpraying of sanitizer in the cantonment areas of Itarsis of Itarsi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-hos-06sanitizer-pkg-mpc10061_16072020200849_1607f_1594910329_984.jpg)