होशंगाबाद। इटारसी में ग्राम पंचायत गोंची तरोंदा के जय भीम नगर में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधा के अभाव में यहां के नागरिकों ने सरपंच और सचिव के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. 5 साल हो गए लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी, जिसे लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों का कहना है कि 5 साल हो गए है, लेकिन आज तक यहां रोड नहीं बन पाई है. जबकि सांसद निधि से पैसा आने के बावजूद सरपंच और सचिव इस राशि को लौटा रहे हैं. जिसकी शिकायत उच्च अधिकारी से करने के बाद ग्रामीणों ने सरपंच सचिव का और ग्राम सहायक का जमकर विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि अगर रोड नहीं बनी तो वो वोट भी नहीं देंगे.
जय भीम नगर के लोगों के प्रदर्शन की जानकारी लगने के बाद सरपंच रतन सिंह ने 20 दिन के अंदर सड़क का निर्माण करने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद विरोध प्रदर्शन खत्म किया गया.