नर्मदापुरम/बैतूल। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा बुधवार रात इटारसी पहुंची. यात्रा में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शामिल हुए. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि ''जो हिंदुस्तानी हो वो अपने दोनों हाथ उठाकर कमल बनाओ, पाकिस्तानियों से तो मैं कहूंगा भी नहीं.'' फिर मंच पर मौजूद सभी अतिथियों सहित सभा को सुनने आए लोगों ने हाथ उठाकर कमल का फूल बनाकर जयघोष लगाए. जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करते हुए मंत्री सारंग ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी को पप्पू बताया. उन्होंने कहा ''जो सनातन के खिलाफ बोलेगा उसे छोड़ा नहीं जायेगा.'' मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सिख दंगों का जिम्मेदार बताया.
काले झंडे दिखाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में: जन आशीर्वाद यात्रा बुधवार को इटारसी में प्रवेश कर रही थी. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार को जन विरोधी बताते हुए विरोध दर्ज कराते हुए काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन कर रहे थे. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.
शाहपुर में यात्रा को स्थानीय लोगों ने रोका: जन आशीर्वाद यात्रा बुधवार देर शाम बैतूल जिले के शाहपुर पहुंची. शाहपुर में स्थानीय लोगों ने जन आशीर्वाद यात्रा को रोक दिया. साथ ही शाहपुर के खेड़ापति मंदिर के परिक्रमा मार्ग को खुलवाने की मांग रखी. लोगों ने करीब 10 मिनट तक यात्रा के रथ के सामने खड़े होकर यात्रा को रोके रखा. जिसके बाद विश्वास सारंग ने रथ से उतरकर खेड़ापति मन्दिर परिक्रमा मार्ग को देखा और परिक्रमा मार्ग खुलवाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद यात्रा शाहपुर में आयोजित मंच सभा स्थल पहुची.
खुला रहेगा खेड़ापति मंदिर का परिक्रमा स्थल: मंच से सभा को संबोधित करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी की सरकार हिंदुओं के साथ है, खेड़ापति मंदिर का परिक्रमा स्थल बंद नहीं किया जाएगा, वह श्रद्धालुओं के लिए हमेशा खुला रहेगा. नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीब का पक्का मकान बनाया है, अयोध्या में श्रीराम के लिए पक्का मंदिर बनाया है. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश में नेतृत्व में मध्य प्रदेश में लगातार विकास और कल्याण की राजनीति आगे बढ़ रही है. युवा, महिला, मजदूर, किसान खेत से लेकर खलियान तक हर जगह विकास और कल्याण की राजनीति को आगे बढ़ने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है.''
कांग्रेस ने MP को बीमारू राज्य बनाकर छोड़ा था: वहीं, बैतूल जिले के आमला पहुंची आशीर्वाद यात्रा में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने संबोधित करते हुए कहा कि ''भाजपा हर तबके के लोगों का विकास करने वाली पार्टी है. यही वजह है कि यह पार्टी जनता के विश्वास के विश्वास की पार्टी है. मोदी और शिवराज सरकार ने मिलकर प्रदेश और देश को विकाशशील राष्ट्र बनाया है. मध्यप्रदेश को कांग्रेस की सरकार ने बीमारू राज्य बनाकर छोड़ दिया था. इसकी हालत प्रदेश की भाजपा सरकार ने सुधारी है.'' उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भी मतदाताओं से सहयोग की अपील की.