ETV Bharat / state

Narmadapuram Loot Murder: जेवर के लिए हैवान बने लुटेरे, बुजुर्ग महिला के पैर काटकर कड़े ले गए, तड़प-तड़पकर मौत - चांदी के लिए हैवान बने लुटेरे

नर्मदापुरम जिले के माखननगर बाबई क्षेत्र में एक दिल दहलाने देने वाला हत्या कांड हुआ है. बदमाश महिला के पैरों को काटकर पैर की कड़ियां, कान काट कर सोने की झुमकी एवं गले से चेन की लूट ले गए. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. इधर भोपाल में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने वाले मामले में पुलिस ने पत्नी को आरोपी बनाया है.

Elderly woman murdered in Narmadapuram
नर्मदापुरम में बुजुर्ग महिला की हत्या
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 1:32 PM IST

नर्मदापुरम। जिले के माखननगर बाबई में महिला की हत्या और लूट का मामला सामने आया है. मंगलवार देर शाम 6 बजे से 9:30 बजे के बीच की घटना बताई जा रही है. ग्राम सांगा खेड़ा निवासी महिला राम बाई (उम्र करीब 75 वर्ष), खेत में टपरिया पर अकेली रह रही थी. उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. महिला के पैर काटकर उसकी कड़ी निकाली गई हैं. साथ ही उसके गले में से सोने की चेन एवं कान से झुमके भी लूट निकाल लिए. जिनकी बाजारी मूल्य कीमत करीब 60 हजार बताई जा रही है. वारदात का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. माखन नगर पुलिस ने पूरे मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302, 460, 394 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है. पूरे मामले में टीआई प्रवीण कुमरे घटना की विवेचना कर रहे हैं.

पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप: राजधानी भोपाल में एक पति ने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली थी. पति द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल जनवरी में घटित हुई घटना में पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद कर लिया था, लेकिन हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में महिला को आरोपी बनाया गया है. दोनों की शादी को 1 साल ही हुआ था और इसी बीच पत्नी ने पति को इतना प्रताड़ित किया कि उसने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

आरोपी महिला को जल्द गिरफ्तार करेगी पुलिस: अशोका गार्डन थाने के थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र में रहने वाले पुष्पेंद्र कुशवाहा ने जनवरी के महीने में आत्महत्या कर ली थी. उसकी आत्महत्या के समय पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें पुष्पेंद्र ने इस पूरी घटना के लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार बताया था. दरअसल उसकी शादी रीता पटेल से हुई थी जो शादी कुछ दिनों बाद ही अपने पति पुष्पेंद्र पर लगातार परिवार से अलग रहने का दबाव बना रही थी और इसी के चलते पुष्पेंद्र ने घर से दूरियां बना ली और वह परिवार से अलग रहने लगा. पुष्पेंद्र ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसकी पत्नी के अन्य लोगों से भी संबंध थे और शादी के बाद जब वह गर्भवती हुई तो वह अपने मायके चली गई और वहां जाकर उसने अपना गर्भपात करवा दिया. पत्नी की हरकतों से परेशान होकर पुष्पेंद्र ने जनवरी माह में आत्महत्या कर ली थी. जिस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सुसाइड नोट के बाद पूरे मामले में पुष्पेंद्र की पत्नी रीता को आरोपी बनाया गया है. पुलिस का कहना है कि ''इस पूरे मामले में अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी''.

नर्मदापुरम। जिले के माखननगर बाबई में महिला की हत्या और लूट का मामला सामने आया है. मंगलवार देर शाम 6 बजे से 9:30 बजे के बीच की घटना बताई जा रही है. ग्राम सांगा खेड़ा निवासी महिला राम बाई (उम्र करीब 75 वर्ष), खेत में टपरिया पर अकेली रह रही थी. उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. महिला के पैर काटकर उसकी कड़ी निकाली गई हैं. साथ ही उसके गले में से सोने की चेन एवं कान से झुमके भी लूट निकाल लिए. जिनकी बाजारी मूल्य कीमत करीब 60 हजार बताई जा रही है. वारदात का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. माखन नगर पुलिस ने पूरे मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302, 460, 394 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है. पूरे मामले में टीआई प्रवीण कुमरे घटना की विवेचना कर रहे हैं.

पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप: राजधानी भोपाल में एक पति ने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली थी. पति द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल जनवरी में घटित हुई घटना में पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद कर लिया था, लेकिन हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में महिला को आरोपी बनाया गया है. दोनों की शादी को 1 साल ही हुआ था और इसी बीच पत्नी ने पति को इतना प्रताड़ित किया कि उसने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

आरोपी महिला को जल्द गिरफ्तार करेगी पुलिस: अशोका गार्डन थाने के थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र में रहने वाले पुष्पेंद्र कुशवाहा ने जनवरी के महीने में आत्महत्या कर ली थी. उसकी आत्महत्या के समय पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें पुष्पेंद्र ने इस पूरी घटना के लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार बताया था. दरअसल उसकी शादी रीता पटेल से हुई थी जो शादी कुछ दिनों बाद ही अपने पति पुष्पेंद्र पर लगातार परिवार से अलग रहने का दबाव बना रही थी और इसी के चलते पुष्पेंद्र ने घर से दूरियां बना ली और वह परिवार से अलग रहने लगा. पुष्पेंद्र ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसकी पत्नी के अन्य लोगों से भी संबंध थे और शादी के बाद जब वह गर्भवती हुई तो वह अपने मायके चली गई और वहां जाकर उसने अपना गर्भपात करवा दिया. पत्नी की हरकतों से परेशान होकर पुष्पेंद्र ने जनवरी माह में आत्महत्या कर ली थी. जिस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सुसाइड नोट के बाद पूरे मामले में पुष्पेंद्र की पत्नी रीता को आरोपी बनाया गया है. पुलिस का कहना है कि ''इस पूरे मामले में अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी''.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.