होशंगाबाद। सिवनी मालवा नगर पालिका में पदस्थ कार्यालय सहायक विनोद ठाकुर ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों को तब लगी जब अचानक तेज बदबू पूरे मोहल्ले में फैलने लगी. कर्मचारी का शव लगभग 5 दिन पुराना होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दरवाजा बंद होने के कारण पुलिस को घर में दाखिल होने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. पुलिस मृतक के घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची. नगर पालिका कर्मचारी की फांसी लगाने की सूचना मिलते ही नगर पालिका सीएमओ सहित नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए.
मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को होशंगाबाद से बुलाया गया. जिसके बाद एफएसएल अधिकारी दीप्ति श्रीवास्तव ने मृतक की फांसी पर लटकी बॉडी का निरिक्षण किया. उन्होंने बताया की शव लगभग 5 दिन पुराना लग रहा है. मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई तो परिजनों ने बताया कि मृतक विनोद 3 सितम्बर से घर पर अकेले थे. उनकी पत्नी व बच्चे सिवनी मालवा स्थित अपनी मां के घर गए हुए थे. मृतक से कई बार बात करने का प्रयास किया तो विनोद के द्वारा फोन नहीं उठाया गया. जिस पर परिजनों को शंका हुई. मृतक के पुत्र के द्वारा घर पर आकर दरवाजा भी खटखटाया गया, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया.
आसपास के लोगों से चर्चा करने पर पता चला की घर के पास से बहुत बदबू आ रही है. जिसके बाद मंगलवार सुबह परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की आखिर किन कारणों के चलते मृतक के द्वारा फांसी लगाई गई है. अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.