होशंगाबाद। जिले में आग के तांडव ने करोड़ों का नुकसान किया है. वहीं 3 लोगों की मौत भी हो गई है. आग ने कई खेतों की सैकड़ों एकड़ की फसल को कुछ ही मिनटों में स्वाहा कर दिया. आग से कई लोग झुलस गए हैं, जिनका इलाज जारी है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.
जिले के आसपास के क्षेत्र में देर शाम लगी भीषण आग ने कई गांवों के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं उस वक्त यहां धूल भरी आंधी चल रही थी. छोटी सी आग को आंधी ने बड़ा रूप दे दिया. इस दौरान होशंगाबाद शहर से लगे लगभग सभी गांव में खड़ी फसल में भीषण आग लग गई. आग तेज हवा के साथ खेतों के बीच से बनी स्टेट हाइवे की सड़कों से गुजर रहे वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया. कुल मिलाकर इस आग से करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
इस घटना में करीब 14 लोग झुलसे हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन ने भोपाल, हरदा, बैतूल, सीहोर सहित प्राइवेट फैक्ट्रियों और सरकारी एजेंसियों की दमकल बुलाई, जो देर रात तक खेतों में लगी आग को बुझाती रही. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.