ETV Bharat / state

आग में झुलसे कई गांव, 3 लोगों की मौत, करोड़ों की फसल हुई राख - पुलिस

होशंगाबाद में देर शाम लगी भीषण आग ने कई खेतों को अपनी चपेट में ले लिया. आग से करोड़ों का नुकसान हुआ है.

खेतों में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Apr 6, 2019, 1:53 PM IST

होशंगाबाद। जिले में आग के तांडव ने करोड़ों का नुकसान किया है. वहीं 3 लोगों की मौत भी हो गई है. आग ने कई खेतों की सैकड़ों एकड़ की फसल को कुछ ही मिनटों में स्वाहा कर दिया. आग से कई लोग झुलस गए हैं, जिनका इलाज जारी है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.

खेतों में लगी भीषण आग

जिले के आसपास के क्षेत्र में देर शाम लगी भीषण आग ने कई गांवों के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं उस वक्त यहां धूल भरी आंधी चल रही थी. छोटी सी आग को आंधी ने बड़ा रूप दे दिया. इस दौरान होशंगाबाद शहर से लगे लगभग सभी गांव में खड़ी फसल में भीषण आग लग गई. आग तेज हवा के साथ खेतों के बीच से बनी स्टेट हाइवे की सड़कों से गुजर रहे वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया. कुल मिलाकर इस आग से करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

इस घटना में करीब 14 लोग झुलसे हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन ने भोपाल, हरदा, बैतूल, सीहोर सहित प्राइवेट फैक्ट्रियों और सरकारी एजेंसियों की दमकल बुलाई, जो देर रात तक खेतों में लगी आग को बुझाती रही. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.

होशंगाबाद। जिले में आग के तांडव ने करोड़ों का नुकसान किया है. वहीं 3 लोगों की मौत भी हो गई है. आग ने कई खेतों की सैकड़ों एकड़ की फसल को कुछ ही मिनटों में स्वाहा कर दिया. आग से कई लोग झुलस गए हैं, जिनका इलाज जारी है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.

खेतों में लगी भीषण आग

जिले के आसपास के क्षेत्र में देर शाम लगी भीषण आग ने कई गांवों के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं उस वक्त यहां धूल भरी आंधी चल रही थी. छोटी सी आग को आंधी ने बड़ा रूप दे दिया. इस दौरान होशंगाबाद शहर से लगे लगभग सभी गांव में खड़ी फसल में भीषण आग लग गई. आग तेज हवा के साथ खेतों के बीच से बनी स्टेट हाइवे की सड़कों से गुजर रहे वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया. कुल मिलाकर इस आग से करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

इस घटना में करीब 14 लोग झुलसे हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन ने भोपाल, हरदा, बैतूल, सीहोर सहित प्राइवेट फैक्ट्रियों और सरकारी एजेंसियों की दमकल बुलाई, जो देर रात तक खेतों में लगी आग को बुझाती रही. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.

Intro:होशंगाबाद। होशंगाबाद मे नरवाई कीआग में होशंगाबाद जिले में टांडव का रूप ले लिया और इसमें पूरा जिला जल उठा खेत के खेत आग मे जलकर ख़ाक हो गए है इस आग की घटना में दो लोगों की मौत हो गई वहीं 2 बच्ची सहित 14 लोग गंभीर रूप से झुलस गए


Body:होशंगाबाद के आसपास के क्षेत्र में शाम 7 बजे के करीब जमकर आंधी चली जो खेत में लगी सामान्य सी आग घी डालते हुए विक्राल रूप में पहुंचा दिया इस दौरान होशंगाबाद शहर से लगे लगभग सभी गांव में खड़ी फसल में भीषण आग लग गई इस दौरान सबसे बड़ी दुर्घटना पांजराकला गांव में राहगीर खेत में लगी आग की चपेट में आ गए इस दौरान आग तेज हवा के साथ खेतों के बीच से बनी स्टेट हाइवे की सडकों से गुजर रहे वाहन को अपनी चपेट मे ले लिया इस दौरान राहगीर अपने आप को नहीं बचा पाए और गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए ।जिसमें 15 लोग इसकी चपेट में आ गए वहीं एक की मोत खेत मे ही हो गई वही के एक की ईलाज दौरान हो गई ।इनमें 3 साल की दो मासूम बालिका भी है जो अपने मात पिता के साथ बाइक पर जा रही थी साथ ही गंभीर रुप से घायल दो लोगों को भोपाल हमीदिया हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।

करोड़ों रुपए की फसल जलने का अनुमान
धूल भरी आंधी के बाद नरवाई में लगी आपके से जिले में सैकड़ों एकड़ फसल जलकर खाक हो गई है जिसकी कीमत करोडो रुपए में लगाई जा रही है फिलहाल नुकसान का नुमान नहीं हो पाया है आकलन के बाद ही पता चल सकेगा कितना नुकसान हुआ ।


हरदा बैतूल भोपाल सीहोर से बुलाई गई दमकल

आग इतनी जगह पर लग गई थी कि प्रशासन को समझ नहीं आ रहा था की आग को कहां और किस तरह बुझाया जाए घटना को देखते हुए प्रशासन ने भोपाल ,हरदा ,बैतूल, सीहोर सहित प्राइवेट फैक्ट्रियों और सरकारी एजेंसियों की दमकल बुलानी पड़ी जो देर रात तक खेतों में खड़ी आग को बुझाती रही । तेज आंधी के साथ फसलों में आग लगने के 1 घंटे बाद गरज चमक के बारिश भी शुरू हो गई । जिसके चलते आग कई जगह तेजी से नही फैल पाई जिससे दुर्घटना और बड़ी होने से बच गई ।

पांजराकला गांव में कई वाहन भी जले

पांजरा कला में आग खेतों से गांव की ओर हवा के साथ बढ़ गई जिस दौरान दो घर जलकर खाक हो गए वहीं खेत के पास खड़े एक डम्पर ,एक ट्रक ,एक पिकअप वाहन और दो मोटरसाइकिल भी आग के हवाले हो गई जलकर खाक हो गई ।







Conclusion:अचानक मौसम ने करवट ली और आंधी के साथ आग के तांडव ने जिले की सैकड़ों एकड की फसल कुछ मिनटों में चौपाट कर दी वहीं दो लोगों को मौत की नींद सुला गई साथ ही कई लोगो को झुलसा गई ।

बाइट प्रोमद कीर ( परिजन,ग्रामीण )
के डी त्रिपाठी ( अपर कलेक्टर )
धनश्याम ( एडीशनल एसपी)
note आग के शॉर्ट्स मेल पर भी भेजे गए है इसी स्लग से । उनको भी ऐड कर ले ।
Last Updated : Apr 6, 2019, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.