होशंगाबाद। इटारसी में थ्री स्टार क्लब ने पर्यावरण संरक्षण के लिए मां भगवती की अनोखी झांकी सजाई, जिसमें भगवान शंकर पार्वती और गणेश पेड़ लगाने के लिए श्रद्धालुओं को संदेश दे रहे हैं.
वहीं रविवार को नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर समिति ने 2 हजार पेड़ों का निशुल्क वितरण झांकी देखने आये भक्तों को किया है.
पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही माता की झांकी, भक्तों को प्रसाद के रुप में दिए जा रहे पौधे - sapplings
इटारसी में थ्री स्टार क्लब ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से मां दुर्गा की मनमोहक झांकी सजाई है. यहां आने वाले भक्तों को प्रसाद साथ एक पौधा भेंट किया जा रहा है, जिसकी काफी सराहना भी हो री है.
पर्यावरण संरक्षण संदेश दे रहे भगवान शंकर पार्वती और गणेश
होशंगाबाद। इटारसी में थ्री स्टार क्लब ने पर्यावरण संरक्षण के लिए मां भगवती की अनोखी झांकी सजाई, जिसमें भगवान शंकर पार्वती और गणेश पेड़ लगाने के लिए श्रद्धालुओं को संदेश दे रहे हैं.
वहीं रविवार को नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर समिति ने 2 हजार पेड़ों का निशुल्क वितरण झांकी देखने आये भक्तों को किया है.
Intro:होशंगाबाद। जिले के इटारसी में थ्री स्टार क्लब द्वारा पर्यावरण को संरक्षण देने के लिए झांकी सजाई गई है। जिसमें भगवान शंकर पार्वती और भगवान गणेश पेड़ लगाने के लिए श्रद्धालुओं को संदेश दे रहे हैं। वही आज नवरात्रि के आज अष्टमी के अवसर पर समिति द्वारा 2 हजार पेडों का निशुल्क वितरण। झांकी देखने आये भक्तों को किया हैं।
Body:
मुंबई के आरे जंगल में हो रही पेड़ो की कटाई मामले में लोग सड़कों पर आकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। वहीं इटारसी की 3 स्टार क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष झांकी सजाई गई है। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं। वहीं झांकी देखने के बाद श्रद्धालु बाहर निकल रहे हैं तो उन्हें समिति द्वारा एक फलदार पौधा निशुल्क भेंट किया जा रहा है। पौधों को समिति को उपलब्ध कराने वन विभाग ने भी इसमें मदद की है।
बाईट
ममन जैन समिति सदस्य
बाईट
सुनील कुमार मिश्रा श्रद्धालुConclusion:समिति द्वारा 2 हजार श्रद्धालुओं को अमरूद, इमली, आंवला नींबू और सीताफल के पौधे निशुल्क दिए गए हैं। वही झांकी देखने आए लोगों ने भी पौधे को ले जाते समय समिति के पौधे बांटने की पहल की सराहना की और पौधे को पेड़ बनने तक सुरक्षा करने का भरोसा दिया हैं।
Body:
मुंबई के आरे जंगल में हो रही पेड़ो की कटाई मामले में लोग सड़कों पर आकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। वहीं इटारसी की 3 स्टार क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष झांकी सजाई गई है। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं। वहीं झांकी देखने के बाद श्रद्धालु बाहर निकल रहे हैं तो उन्हें समिति द्वारा एक फलदार पौधा निशुल्क भेंट किया जा रहा है। पौधों को समिति को उपलब्ध कराने वन विभाग ने भी इसमें मदद की है।
बाईट
ममन जैन समिति सदस्य
बाईट
सुनील कुमार मिश्रा श्रद्धालुConclusion:समिति द्वारा 2 हजार श्रद्धालुओं को अमरूद, इमली, आंवला नींबू और सीताफल के पौधे निशुल्क दिए गए हैं। वही झांकी देखने आए लोगों ने भी पौधे को ले जाते समय समिति के पौधे बांटने की पहल की सराहना की और पौधे को पेड़ बनने तक सुरक्षा करने का भरोसा दिया हैं।