होशंगाबाद। इटारसी में भारतीय किसान संघ ने जयस्तंभ चौक पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. जिसमे एसडीएम किसानों का ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे. इस पर किसान भड़क गए. किसानों ने एसडीएम को अल्टीमेटम दे दिया की वह चक्का जाम कर देंगे. जिसके बाद एसडीएम हरेंद्र नारायण जयस्तंभ चौक पहुंच कर किसानों का ज्ञापन लिया.
हमेशा चर्चाओं में रहने वाले एसडीएम हरेंद्र नारायण ने किसानों के अल्टीमेटम को हल्के में नहीं लिया और थाना प्रभारी के साथ प्रदर्शन और किसानों की बातों को सुना. उन्होंने किसानों से वादा किया कि वे उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाएंगे. किसान अपनी कई मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं. जिसके चलते वे पिछले कई दिनों से अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.