Prem Rashifal 4 November 2022: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 4 November 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि: आज आपको अपने उग्र स्वभाव पर संयम रखने की जरूरत है. शारीरिक और मानसिक रूप से शिथिलता का अनुभव होगा. काम की भागदौड़ के कारण आज लव-लाइफ में नहीं दे पाएंगे. नकारात्मक विचार, बोली या किसी घटना से दूर रहें. पेट से संबंधित परेशानी हो सकती है. बाहर जाने का कार्यक्रम आज टाल दें. सरकारी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.
वृषभ राशि: आज आप दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास के साथ काम कर सकेंगे. इस काम का फल भी आपको अपेक्षानुसार मिलेगा. जीवनसाथी के साथ चल रहा पुराना विवाद दूर हो सकेगा. आज लव-लाइफ में संतुष्टि मिलेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है.
मिथुन राशि: लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा. किसी छोटी यात्रा का आयोजन हो सकता है. दोस्तों, करीबियों या पड़ोसियों के साथ पुराने विवाद हल होते दिखेंगे. आपके रिश्तों में सकारात्मक परिणाम आएगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. हालांकि आर्थिक दृष्टिकोण से सावधानी बरतने का समय है.
कर्क राशि: आज लव-लाइफ में नकारात्मक मानसिकता के साथ व्यवहार न करें. शारीरिक और मानसिक रूप से आप अस्वस्थ रहेंगे. मन में दुःख और असंतोष की भावना हो सकती है. आंखों में पीड़ा होने की संभावना है. पारिवारिक वातावरण अनुकूल नहीं रहेगा. परिजनों के साथ गलतफहमी न हो इसका ध्यान रखें. अनैतिक प्रवृत्तियों से दूर रहें. धन का अधिक खर्च होगा.
Horoscope For 4 November: वृषभ राशि के जातकों के लिए खास है आज का दिन, 91% चमकेगा भाग्य
सिंह राशि: आज आपमें आत्मविश्वास की अधिकता रहेगी. इस कारण लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा. सामाजिक रूप से मान-सम्मान में वृद्धि होगी. वाणी और व्यवहार उग्र न हो, इसका ध्यान रखें. दोपहर के बाद किसी कारण से क्रोध की मात्रा अपेक्षाकृत अधिक रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. परिजनों के साथ मतभेद हो सकते हैं.
कन्या राशि: आपका दिन शारीरिक एवं मानसिक चिंता के बोझ में रहेगा. आज फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के भी साथ आपके इगो का टकराव न हो इसका विशेष ध्यान रखें. मित्रों से कोई अनबन हो सकती है. धार्मिक कामों के पीछे धन खर्च होगा. शांत मन से काम करें. मानसिक चिंता रहेगी.
तुला राशि: आज लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से लाभ होगा. उनके पीछे धन खर्च भी हो सकता है. पर्यटन स्थल की सैर आपको रोमांचित करेगी. परिजनों से मुलाकात आनंददायक हो सकती है. विवाह योग्य जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है. उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी. आज स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. तनाव दूर हो सकता है. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे.
वृश्चिक राशि: लव-लाइफ में रोमांस बरकरार रहेगा. आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. गृहस्थजीवन में संतान की प्रगति से संतोष का अनुभव होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से आपका दिन लाभप्रद है. लव-लाइफ में रोमांस बरकरार रहेगा.
धनु राशि: आज स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहने की आशंका है. शारीरिक रूप से आलस्य की भावना रहेगी. मानसिक रूप से भी किसी चिंता में रहेंगे. नकारात्मक विचारों से दूर रहें. आज लव-लाइफ में संभलकर करें, हालांकि लव-लाइफ अच्छी रहेगी. ज्यादातर समय मौन रहें. शाम को परिजनों के साथ समय अच्छा गुजरेगा.
मकर राशि : फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. खान-पान का ध्यान रखें. क्रोध से बचकर चलें. नकारात्मक भावनाओं को सकारात्मकता से दूर करने का प्रयास करें. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मतभेद न हो इसका ध्यान रखें.
कुंभ राशि: आज आपमें दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास बहुत ज्यादा रहेगा. मैरीड कपल के बीच रोमांस बना रहेगा. लव-लाइफ में आप सकारात्मक विचार रखते हुए आगे बढ़ेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मुलाकात होगी. छोटा प्रवास या आनंददायी पर्यटन का योग बना रहेगा. रुचिकर भोजन और नए वस्त्रों से मन प्रसन्न होगा. समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. वाहन सुख प्राप्त होगा.
मीन राशि: आज आप आत्मविश्वासी बने रहेंगे. आज लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा.आरोग्य खूब अच्छा रहेगा. मन में ताजगी के कारण समय पर अपना काम कर पाने की स्थिति में रहेंगे. घर में शांति और आनंद का वातावरण बना रहेगा. विरोधियों पर विजय मिलेगी. स्वभाव में उत्तेजना रहेगी. आज आप विनम्रता से ही बातचीत करें. महिलाओं को अच्छे समाचार मिल सकते हैं.