होशंगाबाद। भारतीय रेल ने अपने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है. सभी दिशाओं में आवश्यकतानुसार गाड़ियां चलाई जा रही हैं. आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त डिब्बे भी लगाए जा रहे हैं.
भोपाल मण्डल के इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना सहित सभी स्टेशनों पर स्थिति सामान्य है. इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए मंडल रेल प्रबन्धक उदय बोरवणकर ने सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए खान पान सेवा की पर्याप्त व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं. जिसका पालन वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. वाणिज्य अधिकारियों और पर्यवेक्षक कर्मचारियों द्वारा मण्डल के इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर खाद्य सामग्री के साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी की बोतलों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. यात्री अपनी आवश्यकता अनुसार खान पान सामग्री उचित दर पर खरीद सकते हैं.
कितने तैयार हैं हम? ईटीवी भारत का रियलिटी चेक
इसके साथ ही स्टेशन पर लगे पानी के सभी नलों को चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं. स्टेशन पर लगे वाटर कूलर में भी ठंडा पेयजल उपलब्ध है. स्टेशन पर वेंडरों के स्टालों पर भी पैक्ड खाद्य सामग्री के साथ ही पेयजल और अन्य सामग्री सहित मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध है.
मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने यात्रियों से अपील की है कि कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए कोविड प्रोटोकाल का पालन करें, स्टेशन पर या सफर के दौरान मास्क का उपयोग करें, मास्क नहीं पहने पर 500 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा.