ETV Bharat / state

UPSC Result 2020: 22 अंक से चूकने वाले अभिषेक ने दूसरी बार में हासिल की 167वीं रैंक, कृषि मंत्री ने दी बधाई

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा (UPSC Result 2020) में पहली बार में 22 अंक से चूकने वाले होशंगाबाद के अभिषेक खंडेलवाल ने दूसरे प्रयास में 167वां रैंक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है, कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट कर प्रदेश के सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बधाई दी है.

Abhishek Khandelwal of Hoshangabad who secured 167th rank in UPSC Result 2020
यूपीएससी में 167वीं रैंक हासिल करने वाले होशंगाबाद के अभिषेक खंडेलवाल
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 8:47 AM IST

Updated : Sep 25, 2021, 9:23 AM IST

होशंगाबाद। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Result 2020) की परीक्षा में 167वां स्थान हासिल कर अभिषेक खंडेलवाल ने जिले का नाम रोशन किया है, होशंगाबाद जिले के सेमरी तहसील से एक मध्यमवर्गीय परिवार के बेटे अभिषेक खण्डेलवाल का यूपीएससी का ये दूसरा प्रयास था, अभिषेक पहले प्रयास में 22 नंबर से चूक गए थे. इस बार शुक्रवार को देर शाम आये यूपीएससी के रिजल्ट में ऑल इंडिया में अपनी जगह बनाई है. वह दिल्ली में रहकर दो वर्षों से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.

'भांजियों' के लिए 'नरक' है MP : 400% बढ़ी रेप की घटनाएं, Indore में सबसे ज्यादा जुल्म , Ujjain सबसे Safe

अभिषेक ने दूसरे ही प्रयास में हासिल की 167वीं रैंक

साधारण एवं मध्यम वर्गीय समिल्लित परिवार के अभिषेक की प्रारंभिक शिक्षा होशंगाबाद जिले में ही हुई है. उन्होंने 10वीं में प्रदेश में 93 प्रतिशत अंक हासिल किये थे और 12वीं पास करने के बाद अभिषेक आईआईटी की तैयारी के लिए कोटा चले गए, वहां उन्होंने प्राइवेट जॉब भी की, पर उनका प्राइवेट नौकरी के बदले शासकीय नौकरी के लिए यूपीएससी की तैयारी करने का मन बना लिए और वह तैयारी के लिए दिल्ली चले गए. जहां उन्होंने दो वर्षों में पहले वर्ष परीक्षा में 22 नंबरों से चूक गए और दूसरे वर्ष उन्होंने पूरे देश में 167वीं रैंक हासिल की है.

प्राइवेट जॉब छोड़ UPSC की तैयारी करने लगे अभिषेक

अभिषेक खंडेलवाल अपने पापा शरद खण्डेलवाल, माता बबिता खण्डेलवाल के साथ दादा-दादी, 2 चाचा एवं 4 भाइयों के साथ रहते हैं, परिवार का कपड़े का व्यवसाय है. अभिषेक के चाचा सुशील बताते हैं कि अभिषेक पहले से ही पढ़ाई में तेज रहा है, वह आईआईटी की तैयारी के लिए कोटा भी गया और प्राइवेट नौकरी छोड़कर दिल्ली जाकर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करने लगा, जिसमें पहली बार उसे 22 नंबर कम मिले थे, इस वर्ष उसे 167वी रैंक हासिल की है, पूरा परिवार खुशी से गदगद है.

  • आज #UPSC2020 के परिणाम आए हैं, भोपाल की बेटी जागृति अवस्थी ने देश में दूसरा स्थान हासिल कर हमारा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है महिला वर्ग में वे प्रथम हैं, वहीं जबलपुर की बेटी अहिंसा जैन ने 53 वां एवं होशंगाबाद के बेटे अभिषेक खंडेलवाल ने 167 वां स्थान हासिल कर मध्यप्रदेश को

    — Kamal Patel (@KamalPatelBJP) September 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साधारण परिवार के बच्चों ने गर्व से सीना चौड़ा कर दिया: मंत्री

वहीं यूपीएससी परीक्षा के देर शाम परिणाम आने के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट कर बधाई दी है. कमल पटेल ने ट्वीट में लिखा है कि आज UPSC 2020 के परिणाम आये हैं. भोपाल की बेटी जागृति अवस्थी ने देश में दूसरा स्थान हासिल कर हमारा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है, महिला वर्ग में वह प्रथम हैं. वहीं जबलपुर की बेटी अहिंसा जैन ने 53 एवं होशंगाबाद के बेटे अभिषेक ने 167वां स्थान हासिल कर मध्यप्रदेश को गौरवांवित किया है, यह सभी बच्चे साधारण परिवार से आते हैं, जोकि दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणादायक है और बहुत खुशी की बात है. हमे प्रदेश के इन बच्चों पर गर्व है, उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी ओर से बहुत शुभकामनाएं.

होशंगाबाद। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Result 2020) की परीक्षा में 167वां स्थान हासिल कर अभिषेक खंडेलवाल ने जिले का नाम रोशन किया है, होशंगाबाद जिले के सेमरी तहसील से एक मध्यमवर्गीय परिवार के बेटे अभिषेक खण्डेलवाल का यूपीएससी का ये दूसरा प्रयास था, अभिषेक पहले प्रयास में 22 नंबर से चूक गए थे. इस बार शुक्रवार को देर शाम आये यूपीएससी के रिजल्ट में ऑल इंडिया में अपनी जगह बनाई है. वह दिल्ली में रहकर दो वर्षों से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.

'भांजियों' के लिए 'नरक' है MP : 400% बढ़ी रेप की घटनाएं, Indore में सबसे ज्यादा जुल्म , Ujjain सबसे Safe

अभिषेक ने दूसरे ही प्रयास में हासिल की 167वीं रैंक

साधारण एवं मध्यम वर्गीय समिल्लित परिवार के अभिषेक की प्रारंभिक शिक्षा होशंगाबाद जिले में ही हुई है. उन्होंने 10वीं में प्रदेश में 93 प्रतिशत अंक हासिल किये थे और 12वीं पास करने के बाद अभिषेक आईआईटी की तैयारी के लिए कोटा चले गए, वहां उन्होंने प्राइवेट जॉब भी की, पर उनका प्राइवेट नौकरी के बदले शासकीय नौकरी के लिए यूपीएससी की तैयारी करने का मन बना लिए और वह तैयारी के लिए दिल्ली चले गए. जहां उन्होंने दो वर्षों में पहले वर्ष परीक्षा में 22 नंबरों से चूक गए और दूसरे वर्ष उन्होंने पूरे देश में 167वीं रैंक हासिल की है.

प्राइवेट जॉब छोड़ UPSC की तैयारी करने लगे अभिषेक

अभिषेक खंडेलवाल अपने पापा शरद खण्डेलवाल, माता बबिता खण्डेलवाल के साथ दादा-दादी, 2 चाचा एवं 4 भाइयों के साथ रहते हैं, परिवार का कपड़े का व्यवसाय है. अभिषेक के चाचा सुशील बताते हैं कि अभिषेक पहले से ही पढ़ाई में तेज रहा है, वह आईआईटी की तैयारी के लिए कोटा भी गया और प्राइवेट नौकरी छोड़कर दिल्ली जाकर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करने लगा, जिसमें पहली बार उसे 22 नंबर कम मिले थे, इस वर्ष उसे 167वी रैंक हासिल की है, पूरा परिवार खुशी से गदगद है.

  • आज #UPSC2020 के परिणाम आए हैं, भोपाल की बेटी जागृति अवस्थी ने देश में दूसरा स्थान हासिल कर हमारा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है महिला वर्ग में वे प्रथम हैं, वहीं जबलपुर की बेटी अहिंसा जैन ने 53 वां एवं होशंगाबाद के बेटे अभिषेक खंडेलवाल ने 167 वां स्थान हासिल कर मध्यप्रदेश को

    — Kamal Patel (@KamalPatelBJP) September 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साधारण परिवार के बच्चों ने गर्व से सीना चौड़ा कर दिया: मंत्री

वहीं यूपीएससी परीक्षा के देर शाम परिणाम आने के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट कर बधाई दी है. कमल पटेल ने ट्वीट में लिखा है कि आज UPSC 2020 के परिणाम आये हैं. भोपाल की बेटी जागृति अवस्थी ने देश में दूसरा स्थान हासिल कर हमारा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है, महिला वर्ग में वह प्रथम हैं. वहीं जबलपुर की बेटी अहिंसा जैन ने 53 एवं होशंगाबाद के बेटे अभिषेक ने 167वां स्थान हासिल कर मध्यप्रदेश को गौरवांवित किया है, यह सभी बच्चे साधारण परिवार से आते हैं, जोकि दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणादायक है और बहुत खुशी की बात है. हमे प्रदेश के इन बच्चों पर गर्व है, उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी ओर से बहुत शुभकामनाएं.

Last Updated : Sep 25, 2021, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.