होशंगाबाद। देश के लौह पुरुष और देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 69वीं पुण्यतिथि इटारसी के न्यास कॉलोनी स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सतरस्ते पर मनाई गई. युवा शक्ति इटारसी के सदस्यों ने सरदार पटेल के जयकारों के साथ उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस मौके पर युवा-शक्ति के सभी सदस्यों ने वर्तमान भारत के विराट स्वरूप को बनाने वाले सरदार पटेल के योगदान को याद किया. इस दौरान युवा शक्ति समिति के कई सदस्य मौजूद रहे.
गुजरात में जन्मे सरदार वल्लभ भाई पटेल स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री और पहले उप-प्रधानमंत्री थे. उन्होंने महात्मा गांधी के साथ भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. भारत को एक करने में उनका योगदान अहम है. 15 दिसंबर 1950 को उनका देहांत हो गया था.