होशंगाबाद। प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर में नवरात्रि देवी दर्शन के लिए करीब नौ दिन के अंदर 15 लाख के करीब श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. जिसके लिए प्रशासन द्वारा कई तरह के इंतजाम किए गए हैं.
1000 फीट की ऊंचाई पर बने मां बिजासन माता मंदिर के दरबार पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हाईटेक इंतजाम किए गए हैं. इस बार कई बदलाव भी किए गए हैं, जिनका लाभ श्रद्धालुओं को मिलेगा. वाहनों से पहाड़ी मार्ग पर जाने के लिए और पैदल मार्ग पर जगह-जगह लाइट और कैमरे लगाए गए हैं जो कि पहली बार हुआ है. करीब 70 कैमरे रास्ते और मंदिर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी करेंगे. 350 से अधिक पुलिस के जवानों को 24 घंटे की सुरक्षा के लिए लगाया गया है. वाहनों से पहाड़ी पर जाने के लिए अब लोगों को लाइन नहीं लगानी पड़ेगी.
पहाड़ी पर करीब एक हजार चार पहिया और दो हजार दो पहिया वाहनों के लिए नए पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. अभी तक सलकनपुर ट्रस्ट द्वारा व्यवस्था की जाती थी लेकिन इस बार पूरी व्यवस्था प्रशासन के हाथ में है. अध्यक्ष एसडीएम को बनाया गया है जो सभी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं. साथ ही आसपास के सभी रास्तों पर कलेक्टर ने भारी प्रतिबंध लगा दिया है.