हरदा। प्रदेश में 5 मई से 18+ उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. पहले दिन वैक्सीनेश को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. हरदा में जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी सहित अन्य 15 केन्दों पर वैक्सीनेशन हो रहा है. जिले में पहले दिन 100 युवाओं को टीका लगाया गया. आगामी 8 मई से प्रशासन रोजाना 300 लोगों को वैक्सीन लगााने की तैयारी में है. प्रशासन की तरफ से जिले में 18 साल से ज्यादा उम्र के 2 लाख 80 हजार 835 लोगों को चिन्हित किया गया है.
वैक्सीनेशन के लिए युवाओं में उत्साह
18 प्लस उम्र वालों को वैक्सीन लगवाने से पहले पंजीयन कराना पड़ रहा है. ताकि बिना भीड़ के आसानी से सभी को वैक्सीन लगाई जा सके. हरदा में पहले दिन उन लोगो को ही वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया. जिन्हें 23 तारीख को टीकाकरण के लिए आने का मैसेज मिला था. हरदा में 15 केंद्रों पर 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है. उधर, वैक्सीन लगाने को लेकर शहर के युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. वैक्सीनेशन सेंटर में सुबह ही 18+ के लोग पहुंच गए थे.
18-44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू, 100 लोगों को ही मिला स्लॉट
वैक्सीनेशन के बाद सभी ने इसे अनिवार्य रूप से लगाने की अपील भी की. युवाओ ने कहा, 'मास्क लगाना जितना जरूरी है. उतना ही वैक्सीन लगाना भी जरूरी है. सभी लोग बिना किसी डर के वेक्सीन लगाएं.'