ETV Bharat / state

जान जोखिम में डाल पुल से नदी में कूद रहे युवक, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

हरदा जिले के ग्रामीण पुल के ऊपर से उफनती नदी में छलांग लगा रहे हैं,और जरा सी लापरवाही इनकी जान ले सकती है.

जान जोखिम में डाल पुल से नदी में कूद रहे युवक
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 2:12 PM IST

हरदा। हरदा जिले के रोल गांव में उफनती माचक नदी के पुल से छलांग लगा रहे युवकों का वीडियो सामने आया हैं, जिसमें दो लड़के नदी के पुल के ऊपर से नीचे छलांग लगाते दिख रहे हैं. इतने ऊंचे पुल से नदी में कूद रहे ग्रामीण युवा अपने जान को जोखिम में डाल रहे है.

जान जोखिम में डाल पुल से नदी में कूद रहे युवक

बता दें कि माचक नदी में आई बाढ़ की वजह से पहले भी ग्राम मांदला के पास रेल हादसा हो चुका हैं. ऐसे में युवाओं के द्वारा उफनती नदी से कूदने की लापरवाही से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता हैं. वहीं उफनती नदी के पास किसी भी तरह के सुरक्षा व्यवस्था का इंतेजाम नहीं किया गया हैं जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

हरदा। हरदा जिले के रोल गांव में उफनती माचक नदी के पुल से छलांग लगा रहे युवकों का वीडियो सामने आया हैं, जिसमें दो लड़के नदी के पुल के ऊपर से नीचे छलांग लगाते दिख रहे हैं. इतने ऊंचे पुल से नदी में कूद रहे ग्रामीण युवा अपने जान को जोखिम में डाल रहे है.

जान जोखिम में डाल पुल से नदी में कूद रहे युवक

बता दें कि माचक नदी में आई बाढ़ की वजह से पहले भी ग्राम मांदला के पास रेल हादसा हो चुका हैं. ऐसे में युवाओं के द्वारा उफनती नदी से कूदने की लापरवाही से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता हैं. वहीं उफनती नदी के पास किसी भी तरह के सुरक्षा व्यवस्था का इंतेजाम नहीं किया गया हैं जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

Intro:हरदा-जिले के ग्राम रोलगांव मे पानी मे स्टंट करते युवा,उफनती माचक नदी मे पुल से छलांग लगा रहे युवा,पुल पर नहीं है कोई सुरक्षा कर्मी तेनात,ऊंचे पुल से नदी मे कूद रहे ग्रामीण युवा डाल रहे जान जोखिम में,प्रशासन के दावे हुए फेल,चार साल पूर्व पहाड़ी नदी माचक की तबाही मे बह गया था रेल्वे ट्रेक,सिराली और हरदा थाने की सीमा पर बना है पुलBody:माचक नदी में आई बाढ़ की वजह से हो चुका है ग्राम मांदला के पास रेल हादसाConclusion:ग्राम के युवाओं के द्वारा उफनती नदी में नदी के पुल के ऊपर से कूद जान जोखिम को डालकर लोगों का किया जा रहा है मनोरंजन।सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवालिया निशान।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.