हरदा। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून का विरोध दिल्ली से लेकर देश के हर जिले में प्रदर्शन हो रहे है. इसी कड़ी में अभनपुर किसान संगठनों से जुड़े नेताओं और कांग्रेस पदाधिकारियों ने इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राज्य मार्ग के बीच बैठकर चक्का जाम किया. किसानों के आंदोलन को हरदा जिले के 4 किसान संगठनों सहित सैकड़ों किसानों ने अपना समर्थन दिया. किसानों ने प्रदर्शन स्थल पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की. वहीं तीनों कृषि कानून को वापस लेने की भी मांग की.
![Farmers did anchor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-har-02-harda-kisan-chkaajam-packege11-7203446-sd-hd-hd-1_06022021141638_0602f_01609_597.jpg)
प्रदर्शन में लंगर
धरना स्थल पर किसानों ने गांधीगिरी दिखाते हुए हाइवे पर बैठकर लंगर किया. किसानों की मांग है कि जब तक सरकार किसानों पर थोपे गए तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. हालांकि चक्का जाम से यातायात प्रभावित ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने अन्य मार्गों से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया. जिससे कि नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति नहीं बनी.
किसानों ने पिया हुक्का
चक्का जाम स्थल पर पंजाब के किसानों की भांति हरदा के किसान भी हुक्का पीते नजर आए. पूर्व कांग्रेसी विधायक डॉक्टर आरके दोगने सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी किसानों के इस प्रदर्शन में अपना समर्थन दिया है. मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले हरदा में इस आंदोलन को बड़ी संख्या में किसानों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया.