हरदा। कृषि प्रधान हरदा जिले के किसानों को कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से जुड़ी जानकारियां और जैविक कृषि करने के लिए जागरूकता लाने के लिए जनसहयोग से कृषि रथ रवाना किए गए. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कलेक्ट्रेट से हरदा, खिरकिया और तिमरणी ब्लॉक के लिए तीन कृषि रथ को हरीझंडी दिखाई. इस दौरान हरदा कलेक्टर संजय गुप्ता, कृषि विभाग के उप संचालक एमपीएस चंद्रावत, सहायक संचालक कपिल बेड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा मौजूद रहे.
कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि, लॉकडाउन के दौरान जब पूरे देश के उद्योग धंधे बंद हो गए थे, उस दौरान केवल कृषि कार्य जारी रहा. उन्होंने कहा कि, किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कृषि रथ रवाना किए जा रहे हैं, जो उन्हें उन्नत कृषि और जैविक कृषि करने को प्रेरित करेंगे.
कृषि विभाग के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी किसान तक पहुंचाने के लिए जिले के तीनों ब्लॉकों में कृषि रथ भेजा जा रहा है. जो ग्रामीण क्षेत्र में जाकर किसानों को शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी देगा. विभाग के द्वारा किसानों के हितों के लिए भेजे जाने वाले इन रथों पर शासकीय राशि खर्च नहीं की जा रही है. बल्की जन सहयोग के माध्यम से इन कृषि रथों को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जा रहा है.