ETV Bharat / state

मंत्री कमल पटेल ने कृषि रथ को दिखाई हरी झंडी, हरदा के किसानों को किया जाएगा जागरुक

हरदा जिले के तीनों ब्लॉक में किसानों को जागरुक करने और सरकार की योजनाओं के प्रचार के लिए जन सहयोग से कृषि रथ का संचालन किया जा रहा है, जिसे गुरुवार को कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरी झंड़ी दिखाई.

Minister Kamal Patel showed green flag to krshi rath in harda
कृषि रथ को दिखाई गई हरी झंड़ी
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 4:20 PM IST

हरदा। कृषि प्रधान हरदा जिले के किसानों को कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से जुड़ी जानकारियां और जैविक कृषि करने के लिए जागरूकता लाने के लिए जनसहयोग से कृषि रथ रवाना किए गए. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कलेक्ट्रेट से हरदा, खिरकिया और तिमरणी ब्लॉक के लिए तीन कृषि रथ को हरीझंडी दिखाई. इस दौरान हरदा कलेक्टर संजय गुप्ता, कृषि विभाग के उप संचालक एमपीएस चंद्रावत, सहायक संचालक कपिल बेड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा मौजूद रहे.

Minister Kamal Patel showed green flag to krshi rath in harda
कृषि रथ

कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि, लॉकडाउन के दौरान जब पूरे देश के उद्योग धंधे बंद हो गए थे, उस दौरान केवल कृषि कार्य जारी रहा. उन्होंने कहा कि, किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कृषि रथ रवाना किए जा रहे हैं, जो उन्हें उन्नत कृषि और जैविक कृषि करने को प्रेरित करेंगे.

Minister Kamal Patel showed green flag to krshi rath in harda
मंत्री कमल पटेल

कृषि विभाग के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी किसान तक पहुंचाने के लिए जिले के तीनों ब्लॉकों में कृषि रथ भेजा जा रहा है. जो ग्रामीण क्षेत्र में जाकर किसानों को शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी देगा. विभाग के द्वारा किसानों के हितों के लिए भेजे जाने वाले इन रथों पर शासकीय राशि खर्च नहीं की जा रही है. बल्की जन सहयोग के माध्यम से इन कृषि रथों को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जा रहा है.

कृषि रथ को दिखाई गई हरी झंड़ी

हरदा। कृषि प्रधान हरदा जिले के किसानों को कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से जुड़ी जानकारियां और जैविक कृषि करने के लिए जागरूकता लाने के लिए जनसहयोग से कृषि रथ रवाना किए गए. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कलेक्ट्रेट से हरदा, खिरकिया और तिमरणी ब्लॉक के लिए तीन कृषि रथ को हरीझंडी दिखाई. इस दौरान हरदा कलेक्टर संजय गुप्ता, कृषि विभाग के उप संचालक एमपीएस चंद्रावत, सहायक संचालक कपिल बेड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा मौजूद रहे.

Minister Kamal Patel showed green flag to krshi rath in harda
कृषि रथ

कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि, लॉकडाउन के दौरान जब पूरे देश के उद्योग धंधे बंद हो गए थे, उस दौरान केवल कृषि कार्य जारी रहा. उन्होंने कहा कि, किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कृषि रथ रवाना किए जा रहे हैं, जो उन्हें उन्नत कृषि और जैविक कृषि करने को प्रेरित करेंगे.

Minister Kamal Patel showed green flag to krshi rath in harda
मंत्री कमल पटेल

कृषि विभाग के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी किसान तक पहुंचाने के लिए जिले के तीनों ब्लॉकों में कृषि रथ भेजा जा रहा है. जो ग्रामीण क्षेत्र में जाकर किसानों को शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी देगा. विभाग के द्वारा किसानों के हितों के लिए भेजे जाने वाले इन रथों पर शासकीय राशि खर्च नहीं की जा रही है. बल्की जन सहयोग के माध्यम से इन कृषि रथों को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जा रहा है.

कृषि रथ को दिखाई गई हरी झंड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.