हरदा। जिले के शिक्षक ने युवाओं और अन्य लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए अभियान छेड़ दिया है. इसके तहत सप्ताह में एक दिन शहर के अलग-अलग स्थानों पर लोगों को एकत्रित कर सामूहिक राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के लिए प्रेरित किया जाता है. वहीं इस अभियान में बच्चों और अन्य लोगों का उत्साह देखते ही बनता है.
शासकीय नगर पालिका स्कूल के अध्यापक मुकेश मुरलिया अपने युवा साथियों और परिवार के साथ मिलकर हर हफ्ते अलग-अलग दिन अलग-अलग जगहों पर सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान गाते हैं, जिसके लिए मास्टरजी अपना छोटा सा माइक भी लाते हैं. अध्यापक मुकेश मुरलिया से प्रभावित होकर अब अन्य लोग भी उनसे जुड़ने लगे हैं. शहर के नेहरू स्टेडियम, मिडिल स्कूल ग्राउंड, वृन्दावन नगर कालोनी, बृज धाम कालोनी जगहों पर वे अलग अलग दिन गायन करते हैं.
शिक्षक मुकेश मुरलिया ने बताया कि उनका उद्देश्य लोगों के मन में राष्ट्र भाव पैदा करना है. साथ ही ऐसा करने से लोगों में देशभक्ति से ओतप्रोत गान कंठस्थ हो जाए. तभी हम देश सर्वोच्च शक्ति के रूप में स्थापित हो पाएंगे.