हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागृह में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्यों को लेकर वन-टू-वन चर्चा की.
बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर योजना के अंतर्गत आने वाले नगर पालिका क्षेत्र के हितग्राहियों को मिल रहे लोन के प्रमाण पत्र भी वितरित किए. साथ ही कुकरावद ग्राम पंचायत के नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया. इस मौके पर मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, जिले भर के सभी गांवों में जल्द से जल्द नर्मदा नदी का जल पहुंचाया जाएगा, जिसको लेकर कार्य किए जा रहे हैं. इससे ग्रामीणों को कुछ हद तक फायदा मिलेगा.
गर्मी के मौसम में मूंग का रिकॉर्ड उत्पादन करने में किसानों की अहम भूमिका रही. इसके अलावा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया गया. मूंग के अच्छे उत्पादन और प्रदेश को मजबूत बनाने के लिए मंत्री कमल पटेल ने किसानों के साथ-साथ जिला प्रशासन की जमकर प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि कृषि विभाग, बिजली विभाग और अन्य विभागों की जागरुकता और सराहनीय कार्य के चलते ही किसानों ने मूंग की फसल का रिकॉर्ड उत्पादन किया है, जिससे इस विषम परिस्थिति में लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ-साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मंत्री कमल पटेल ने हितग्राहियों को स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत मिलने वाले 10 हजार रुपये ऋण के प्रमाण पत्र भी वितरित किए. साथ ही अधिकारियों से और बेहतर तरीके से कार्य करने के लिए कहा गया.
इस मौके पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कृषि विभाग कार्यालय में पहुंचकर पौधरोपण किया. हालांकि उन्होंने इस दौरान लोगों से बारिश के दौरान अधिक से अधिक पौधरोपण कर जिले को हरा-भरा बनाने की अपील की.