हरदा। किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद उपलब्ध कराने के उद्देश को लेकर कृषि विभाग के द्वारा लगातार अभियान चलाकर, खाद विक्रेताओं और सोसाइटी से रासायनिक खादों के सैंपल लिए जा रहे हैं. विभाग के द्वारा हरदा के छिपाने रोड स्थित गुर्जर कृषि सेवा केंद्र पर पहुंचकर जांच की गई, इस दौरान विक्रेता के स्टॉक और रजिस्टर में एंट्री अंतर पाए जाने पर विभाग के द्वारा उस खाद पर रोक लगाकर दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
सहायक संचालक कपिल बेड़ा ने बताया कि गुर्जर कृषि सेवा केंद्र के बिल और पीएसए मशीन में दर्ज मात्रा में अंतर पाया गया. वहीं मौके पर रजिस्टर मेंव हुई एंट्री और स्टॉक में भी अंतर पाया गया. उक्त विक्रेता के यहां से विभाग के द्वारा डीएपी, जिंक, सल्फर माइक्रो न्यू ट्रेन मिक्सर सहित अन्य 8 सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अपनी जांच रिपोर्ट उपसंचालक को सौंप दी गई है, जिसमें नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
डीडीए चंद्रावत ने बताया की हमारे द्वारा गुर्जर कृषि सेवा केंद्र पर जांच दल भेजा गया था, जहां स्टॉक और रजिस्टर की एंट्री में अंतर पाया गया है, जिसके चलते उक्त विक्रेता की खाद बिक्री पर रोक लगा दी गई है. वही प्रदेश शासन से प्रदेश के 20 दुकानदारों के द्वारा पूर्व में बेची गई खाद को लेकर जांच करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसकी जांच अपर कलेक्टर के द्वारा की जा रही है. उक्त जांच के बाद विभाग के द्वारा नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.