ग्वालियर। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. हाल ही में डबरा SDM और एक मीडियाकर्मी की भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण मौत हो गई थी. इसके बावजूद नेता ही कोरोना गाइडलान का पालन नहीं करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसा ही नजारा डबरा में बीजेपी ऑफिस के उद्घाटन के दौरान देखा गया, जहां नेताओं ने कोरोना संक्रमण और सोशल डिस्टेंसिंग को भूल कार्यालय का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को प्रदेश का सबसे बड़ा रेत माफिया कहा.
डबरा में बीजेपी ऑफिस का उद्घाटन करने महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे. इस कार्यक्रम में भीड़ का एकत्रित होना, आम बात थी, लेकिन कोरोना काल में इस कार्यक्रम के दौरान कोई एहतियात नहीं बरती गई. कार्यक्रम में लोग एक-दूसरे से सटकर बैठे थे. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए कार्यक्रम में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें- नरसिंहपुर एएसपी का हुआ ट्रांसफर, दिग्विजय सिंह ने विधायक सुनीता पटेल का धरना कराया समाप्त
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शायराना अंदाज में जमकर कोंग्रेसियों पर निशाना साधा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस उप चुनाव में इमरती देवी को जिताकर बीजेपी के हाथ मजबूत करने की बात कही, जिससे पिछड़े हुए डबरा का विकास हो सके. इसके अलावा उन्होंने दिग्विजय सिंह को प्रदेश का सबसे बड़ा रेत माफिया बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा मैं नहीं कहा रहा, ये आरोप उमंग सिंह रार ने लगाया और दिग्विजय ने उस आरोप का खंडन भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि वल्लभ भवन दलाली का अड्डा बन गया था. युवाओं के नेता नकुलनाथ, बुजुर्गों के नेता कमलनाथ बाकी पूरी कांग्रेस अनाथ.