ग्वालियर। संगीत सम्राट तानसेन के समाधि स्थल पर आयोजित शास्त्रीय संगीत के गरिमामयी कार्यक्रम प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने 98वें तानसेन समारोह में मुंबई के प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित नित्यानंद हल्दीपुर को 2021 का तानसेन अलंकरण प्रदान किया, उनके सम्मान में 2 लाख रुपए की राशि शॉल और श्रीफल सहित प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया.
बैन हो सकती है फिल्म पठान: कार्यक्रम के दौरान संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि तानसेन अलंकरण में संगीत कलाकारों को दी जाने वाली राशि अगले साल से दोगुनी कर दी जाएगी. किसी के द्वारा संस्कृति पर हमले से उसका कुछ बनता बिगड़ता नहीं है, लेकिन लोगों की मानसिकता जरूर सबके सामने उजागर हो जाती है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म पठान को लेकर अभिनेत्री दीपक दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा वस्त्र पहनकर अंग प्रदर्शन कर गाना गाने के सवाल पर बोला कि, अभी तक मैंने यह फिल्म देखी नहीं है, लेकिन यदि उसमें कुछ आपत्तिजनक होगा तो फिल्म का प्रदर्शन रोका भी जा सकता है. (Pathan Film Controversy)
नई पीढ़ी का कराएं क्रांतिकारियों से परिचय: मंत्री उषा ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमें अपने घरों में किसी ना किसी क्रांतिकारी चित्र घर में रखना चाहिए और उनकी जीवन की गाथा को अपनी भावी पीढ़ी से जरूर अवगत कराना चाहिए. इसके अलावा कार्यक्रम के मौके पर उन्होंने सामवेद सोसाइटी फॉर परफॉर्मिंग आर्ट को राजा मानसिंह तोमर सम्मान प्रदान किया सम्मान में एक लाख रुपए की धनराशि के साथ शॉल श्रीफल प्रशस्ति पत्र संस्था के प्रमुख उमा डोंगरा को प्रदान किया.