ETV Bharat / state

छात्रों ने व्यापम घोटाले की जांच के लिए मुख्य न्यायाधीश को पत्र

ग्वालियर के कृषि महाविद्यालय के छात्र पिछले कई दिनों से आंदोलन जारी है. अब छात्रों ने प्रदेश सरकार और व्यापम के खिलाफ नारेबाजी कर, प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र लिखकर पूरे घोटाले की जांच की मांग की.

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 12:30 PM IST

Vyapam scam
कृषि महाविद्यालय में आंदोलन

ग्वालियर। सहायक कृषि विकास अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पद के लिए हुई लिखित परीक्षा में कथित घोटाले का आरोप लगाते हुए कृषि महाविद्यालय के छात्र पिछले कई दिनों से आंदोलनरत हैं. इन छात्रों ने मंगलवार को कॉलेज के मुख्य द्वार पर प्रदेश सरकार और व्यापम के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र लिखकर पूरे घोटाले की जांच की मांग की. छात्रों का कहना है कि जब सरकार उनकी नहीं सुन रही है तब उनके पास न्यायालय जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है.

कृषि महाविद्यालय में आंदोलन

पिछले आठ दिनों से कर रहे आंदोलन

दरअसल कृषि महाविद्यालय के छात्र पिछले आठ दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया था, बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल का पुतला भी जलाया था. कृषि महाविद्यालय के छात्रों का कहना है कि जो 11 और 12 फरवरी को सहायक कृषि विकास अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था, उसमें फिसड्डी छात्रों ने टॉप रैंक हासिल की है, जबकि वे व्यापम घोटाले के आरोपी रह चुके हैं. वहीं और जो पीएचडी के छात्र हैं वह भी डेढ़ सौ से ज्यादा अंक नहीं ला सके हैं, लेकिन इन संदेही छात्रों के 200 में से 190 नंबर तक आए हैं जो कहीं ना कहीं संदेह पैदा करता है.

नवोदय विद्यालय में छात्रों का धरना-प्रदर्शन, प्रिंसिपल को पद से हटाने की मांग

छात्रों का आरोप

यह सभी छात्र भिंड मुरैना और ग्वालियर के हैं. छात्रों का आरोप है कि इन छात्रों ने किसी तरह से व्यापम के कर्मचारियों से मिलकर पेपर आउट किया था. बाद में इन सभी छात्रों ने टॉप रैंक हासिल की इसलिए इस पूरे घोटाले की जांच होना चाहिए और पूरे रैकेट का पर्दाफाश कराया जाना जरूरी है ताकि मेधावी छात्रों के हकों पर डाका नहीं डाला जा सके. उन्होंने मंगलवार को कॉलेज के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की छात्रों ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर इस मामले में हाई कोर्ट की निगरानी में एक जांच समिति से इंक्वायरी कराने की मांग की है, ताकि इस रैकेट का खुलासा हो सके.

ग्वालियर। सहायक कृषि विकास अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पद के लिए हुई लिखित परीक्षा में कथित घोटाले का आरोप लगाते हुए कृषि महाविद्यालय के छात्र पिछले कई दिनों से आंदोलनरत हैं. इन छात्रों ने मंगलवार को कॉलेज के मुख्य द्वार पर प्रदेश सरकार और व्यापम के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र लिखकर पूरे घोटाले की जांच की मांग की. छात्रों का कहना है कि जब सरकार उनकी नहीं सुन रही है तब उनके पास न्यायालय जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है.

कृषि महाविद्यालय में आंदोलन

पिछले आठ दिनों से कर रहे आंदोलन

दरअसल कृषि महाविद्यालय के छात्र पिछले आठ दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया था, बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल का पुतला भी जलाया था. कृषि महाविद्यालय के छात्रों का कहना है कि जो 11 और 12 फरवरी को सहायक कृषि विकास अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था, उसमें फिसड्डी छात्रों ने टॉप रैंक हासिल की है, जबकि वे व्यापम घोटाले के आरोपी रह चुके हैं. वहीं और जो पीएचडी के छात्र हैं वह भी डेढ़ सौ से ज्यादा अंक नहीं ला सके हैं, लेकिन इन संदेही छात्रों के 200 में से 190 नंबर तक आए हैं जो कहीं ना कहीं संदेह पैदा करता है.

नवोदय विद्यालय में छात्रों का धरना-प्रदर्शन, प्रिंसिपल को पद से हटाने की मांग

छात्रों का आरोप

यह सभी छात्र भिंड मुरैना और ग्वालियर के हैं. छात्रों का आरोप है कि इन छात्रों ने किसी तरह से व्यापम के कर्मचारियों से मिलकर पेपर आउट किया था. बाद में इन सभी छात्रों ने टॉप रैंक हासिल की इसलिए इस पूरे घोटाले की जांच होना चाहिए और पूरे रैकेट का पर्दाफाश कराया जाना जरूरी है ताकि मेधावी छात्रों के हकों पर डाका नहीं डाला जा सके. उन्होंने मंगलवार को कॉलेज के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की छात्रों ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर इस मामले में हाई कोर्ट की निगरानी में एक जांच समिति से इंक्वायरी कराने की मांग की है, ताकि इस रैकेट का खुलासा हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.