ETV Bharat / state

वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर कसा तंज, कहा- जनमत मिला सिंधिया को और खुद बन बैठे मुख्यमंत्री - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर

बीजेपी के सदस्यता अभियान में सीएम और अन्य नेताओं ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग के लोगों ने सिंधिया को सीएम मानकर वोट दिया था, लेकिन कमलनाथ खुद सीएम बन बैठे. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने आम लोगों को चूस कर उद्योगपति बन गए हैं.

State President VD Sharma
बीेजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 12:17 AM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में आयोजित भाजपा के सदस्यता अभियान में एक तरह से भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी अभियान का श्रीगणेश कर दिया है. सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर हमला बोला.

वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर साधा निशाना

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने खासकर ग्वालियर चंबल संभाग में 2018 के विधानसभा चुनाव में जनमत सिंधिया को देख कर दिया था, लेकिन कमलनाथ अपनी पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से सांठ-गांठ के चलते खुद सीएम बन बैठे.

वीडी शर्मा ने कहा कि ग्वालियर चंबल सहित प्रदेश की जनता ने युवा चेहरे ज्योतिरादित्य सिंधिया के रूप में अपने भावी मुख्यमंत्री का सपना संजोया था. लेकिन पूर्व सीएम कमलनाथ ने सांठगांठ करके सीएम की कुर्सी हथिया ली. इसके बाद भी वो जनता के प्रति जवाबदेही से बचते रहे और अपने मंत्री एवं विधायकों से भी जन समस्याओं पर बातचीत करने से कतराते रहे.

प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा की गरीब जनता को चूस कर कमलनाथ आम व्यक्ति से उद्योगपति बन चुके हैं. अपने इन्हीं व्यापारिक रिश्तों के कारण भी गांधी परिवार के नजदीक आए और जनमत का अपमान कर खुद सीएम बन बैठे जबकि सीएम के पद पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को बैठना था.

ग्वालियर। ग्वालियर में आयोजित भाजपा के सदस्यता अभियान में एक तरह से भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी अभियान का श्रीगणेश कर दिया है. सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर हमला बोला.

वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर साधा निशाना

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने खासकर ग्वालियर चंबल संभाग में 2018 के विधानसभा चुनाव में जनमत सिंधिया को देख कर दिया था, लेकिन कमलनाथ अपनी पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से सांठ-गांठ के चलते खुद सीएम बन बैठे.

वीडी शर्मा ने कहा कि ग्वालियर चंबल सहित प्रदेश की जनता ने युवा चेहरे ज्योतिरादित्य सिंधिया के रूप में अपने भावी मुख्यमंत्री का सपना संजोया था. लेकिन पूर्व सीएम कमलनाथ ने सांठगांठ करके सीएम की कुर्सी हथिया ली. इसके बाद भी वो जनता के प्रति जवाबदेही से बचते रहे और अपने मंत्री एवं विधायकों से भी जन समस्याओं पर बातचीत करने से कतराते रहे.

प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा की गरीब जनता को चूस कर कमलनाथ आम व्यक्ति से उद्योगपति बन चुके हैं. अपने इन्हीं व्यापारिक रिश्तों के कारण भी गांधी परिवार के नजदीक आए और जनमत का अपमान कर खुद सीएम बन बैठे जबकि सीएम के पद पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को बैठना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.