ग्वालियर: ग्वालियर शहर की एक सिक्योरिटी एजेंसी के संचालक पर विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, ग्लोबल सिक्योरिटी के मालिक नवीन उपाध्याय ने अपने फ्लैट में रह रही विवाहिता के साथ एक साल तक दुष्कर्म किया. विवाहिता बदनामी के डर से घटना को छुपाए रही. इस बीच ग्लोबल सिक्योरिटी एजेंसी का संचालक लगातार उसके साथ गलत काम करता रहा. यह सिलसिला पिछले साल जनवरी से चल रहा था. जब महिला आरोपी की हरकतों से ज्यादा परेशान हो गई तब उसने अपने परिजन को घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद इंदरगंज थाने पहुंची और जवाहर कॉलोनी में रहने वाले नवीन उपाध्याय के खिलाफ दुष्कर्म और धमकाने का मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है लेकिन वह अपने ठिकानों से गायब मिला. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
ये खबरें जरूर पढ़ें... |
ये है पूरी कहानी: दरअसल, नवीन उपाध्याय का फालका बाजार में फ्लैट है. उसने महिला को यह फ्लैट किराए पर रहने के लिए दिया था. एक दिन जब महिला अपने फ्लैट में अकेली थी. तब आरोपी नवीन उपाध्याय सहानुभूति जताते हुए उसके घर में चला गया और महिला के अकेले होने का फायदा उठाकर उसने उसके साथ बलात्कार किया. यह घटना पिछले साल 22 जनवरी की है. इसके बाद नवीन उपाध्याय कभी भी महिला के पति की अनुपस्थिति में उसके फ्लैट पर आ जाता और मनमानी करके चला जाता था. महिला नवीन की हरकतों से जब ज्यादा परेशान हो गई तब उसने इसकी शिकायत अपने परिजन से की. उसके बाद परिजनों ने इंदरगंज पुलिस में नवीन उपाध्याय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.