ग्वालियर। चंबल संभाग में चुनाव प्रचार करने पहुंचे बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर वचन पत्र के माध्यम से झूठ का पुलिंदा जनता के सामने रखा है. वहीं राकेश सिंह ने कहा कोरोना काल में कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता लोगों की मदद के लिए आगे नहीं आया है.
राकेश सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय के संबंधों पर कहा कि शायद कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के संबंध आजकल ठीक नहीं हैं, इसीलिए कमलनाथ को पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही है. कमलनाथ कहते हैं कि एमपी में कोरोना से अधिक मौत हुई हैं, तो कमलनाथ को ये भी बताना चाहिए कि उनके सहयोग से जिस राज्य महाराष्ट्र में सरकार चल रही है, वहां सबसे अधिक मौत हुई है, और जिन लोगों को भगाया गया, उन्हें एमपी में बीजेपी कार्यक्रताओं ने आश्रय दिया था.
राकेश सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने लिखित में धोखा दिया है. किसी को न तो बेरोजगारी भत्ता मिला, न किसी का कर्जा माफ हुआ है. कमलनाथ लगातार झूठ बोलते रहे. कमलनाथ कांग्रेस में जिस एकजुटता की बात करते थे, वो नजर नहीं आ रही है. जबलपुर से अपहृत हुए नाबालिक बच्चे की हत्या के मामले में राकेश सिंह ने कहा कि ये बेहद ही दुखद है, वो पुलिस और परिवार से लगातार संपर्क में था, पुलिस भी लगातार सक्रियता से काम कर रही थी, लेकिन जिस दिन बच्चे का अपहरण किया गया, आरोपियों ने उसी दिन उसकी हत्या कर दी थी. सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, सभी को सख्त से सख्त सजा दिलाने का काम पुलिस करेगी.