ETV Bharat / state

Crime News Gwalior : सेंट्रल जेल में कैदी ने फांसी लगाकर जान दी, न्यायिक जांच शुरू - कैदी एचआईवी पॉजिटिव था

ग्वालियर के सेंट्रल जेल में एक कैदी ने फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है. (Prisoner hangs in Gwalior Central Jail) (Judicial inquiry begins in Central Jail)

Prisoner hangs in Gwalior Central Jail
बाथरूम के अंदर एंगल पर लटका मिला
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 1:35 PM IST

ग्वालियर। सेंट्रल जेल में शनिवार को गुना से हाल ही में ट्रांसफर होकर आए एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुना के चाचौड़ा से इस 35 साल के युवक को दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया गया था. पता चला है कि वह गंभीर रूप से बीमार था और एचआईवी पॉजिटिव से पीड़ित था. मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है.

बाथरूम के अंदर एंगल पर लटका मिला

बाथरूम के अंदर एंगल पर लटका मिला : सेंट्रल जेल में कैदी के सुसाइड की घटना शनिवार की बताई गई है. शनिवार को जब जेल में खाना कैदियों को दिया जा रहा था. तभी तैनात प्रहरी भी खाना लेने के लिए वहां गया. उसने देखा कि एक बंदी ने बाथरूम के अंदर एंगल पर तार से लटका हुआ है. इसकी सूचना उसने तुरंत जेल अधीक्षक को दी. इस बंदी ने करीब दो फीट तार बांधकर अपने गले में कस लिया और टीन के डिब्बे पर चढ़कर उसे खिसका दिया. इससे वह फांसी पर लटक गया और कुछ क्षणों में उसकी मौत हो गई.

Gwalior Molestation Case: टॉफी का लालच देकर ऑटो ड्राइवर ने दिखाया अश्लील वीडियो, मनचले को बच्चियों ने दी सजा

कैदी एचआईवी पॉजिटिव था : इस मामले में बहोडापुर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है. जेल अधीक्षक विदित सरवैया ने बताया कि जेल के सेक्टर 2 की बैरक 24 के बाहर बाथरूम बना हुआ है. यहां गुना से स्थानांतरित होकर आए एक युवक ने फांसी लगा ली. अस्पताल के डॉक्टर को मौके पर बुलाया गया, लेकिन उसके चेक करने पर वह मृत मिला. एचआईवी पॉजिटिव से ग्रसित होने पर उसे ग्वालियर इलाज के लिए लाया गया था. (Prisoner hangs in Gwalior Central Jail) (Judicial inquiry begins in Central Jail)

ग्वालियर। सेंट्रल जेल में शनिवार को गुना से हाल ही में ट्रांसफर होकर आए एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुना के चाचौड़ा से इस 35 साल के युवक को दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया गया था. पता चला है कि वह गंभीर रूप से बीमार था और एचआईवी पॉजिटिव से पीड़ित था. मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है.

बाथरूम के अंदर एंगल पर लटका मिला

बाथरूम के अंदर एंगल पर लटका मिला : सेंट्रल जेल में कैदी के सुसाइड की घटना शनिवार की बताई गई है. शनिवार को जब जेल में खाना कैदियों को दिया जा रहा था. तभी तैनात प्रहरी भी खाना लेने के लिए वहां गया. उसने देखा कि एक बंदी ने बाथरूम के अंदर एंगल पर तार से लटका हुआ है. इसकी सूचना उसने तुरंत जेल अधीक्षक को दी. इस बंदी ने करीब दो फीट तार बांधकर अपने गले में कस लिया और टीन के डिब्बे पर चढ़कर उसे खिसका दिया. इससे वह फांसी पर लटक गया और कुछ क्षणों में उसकी मौत हो गई.

Gwalior Molestation Case: टॉफी का लालच देकर ऑटो ड्राइवर ने दिखाया अश्लील वीडियो, मनचले को बच्चियों ने दी सजा

कैदी एचआईवी पॉजिटिव था : इस मामले में बहोडापुर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है. जेल अधीक्षक विदित सरवैया ने बताया कि जेल के सेक्टर 2 की बैरक 24 के बाहर बाथरूम बना हुआ है. यहां गुना से स्थानांतरित होकर आए एक युवक ने फांसी लगा ली. अस्पताल के डॉक्टर को मौके पर बुलाया गया, लेकिन उसके चेक करने पर वह मृत मिला. एचआईवी पॉजिटिव से ग्रसित होने पर उसे ग्वालियर इलाज के लिए लाया गया था. (Prisoner hangs in Gwalior Central Jail) (Judicial inquiry begins in Central Jail)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.