ETV Bharat / state

EVM पर सवाल खड़े करने को लेकर बोले प्रद्युम्न सिंह तोमर, कांग्रेस का हाल नाच ना आवे आंगन टेढ़ा - प्रद्युमन सिंह तोमर का कांग्रेस पर बयान

Pradhuman Singh Tomar on Congress: बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधा है. वहीं सीएम रेस में सिंधिया के नाम पर भी बयान दिया.

Pradhuman Singh Tomar on Congress
प्रद्युमन सिंह तोमर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 6:25 PM IST

कांग्रेस पर बोले तोमर

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में चुनावी नतीजे के बाद अब बुरी तरह से हार का सामना करने वाली कांग्रेस ईवीएम पर सवाल खड़ी कर रही है. इसको लेकर बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि ईवीएम के सिर पर ठीकरा फोड़ने वालों ने यह ठीकरा तेलंगाना में क्यों नहीं फोड़ा. जहां जीत गए वहां मशीन का काम सही और जहां हार गए वहां खराब, नाच ना आए आंगन टेढ़ा.

दिल्ली के लिए उड़ेगा कमलनाथ का हेलीकॉप्टर: इसके साथ ही मंत्री तोमर ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कहा कि 'उन्हें पीसीसी चीफ के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. यह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ हैं और अब उनकी सीईओशिप छीन ली जाएगी. अब वह सीईओ नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब हारने के बाद कमलनाथ का हेलीकॉप्टर सीधे दिल्ली के लिए उड़ जाएगा और फिर मध्य प्रदेश में वापस नहीं आएगा, क्योंकि उन्हें मध्य प्रदेश की जनता ने पूरी तरह नकार दिया है.

यहां पढ़ें...

सीएम रेस में सिंधिया का नाम भी: वहीं ग्वालियर चंबल संभाग से मुख्यमंत्री की दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि भावनाएं सभी की सब होती हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक संगठनात्मक पार्टी है और यहां निर्णय लेने का काम भी संगठन का होता है. इसलिए मेरी भी कई भावनाएं हैं, लेकिन निर्णय संगठन और पार्टी का होगा. गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल अंचल में सीएम के चेहरे को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने लगे हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में अब की बार सिंधिया भी सीएम हो सकते हैं. इसको लेकर ग्वालियर चंबल अंचल में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है.

कांग्रेस पर बोले तोमर

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में चुनावी नतीजे के बाद अब बुरी तरह से हार का सामना करने वाली कांग्रेस ईवीएम पर सवाल खड़ी कर रही है. इसको लेकर बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि ईवीएम के सिर पर ठीकरा फोड़ने वालों ने यह ठीकरा तेलंगाना में क्यों नहीं फोड़ा. जहां जीत गए वहां मशीन का काम सही और जहां हार गए वहां खराब, नाच ना आए आंगन टेढ़ा.

दिल्ली के लिए उड़ेगा कमलनाथ का हेलीकॉप्टर: इसके साथ ही मंत्री तोमर ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कहा कि 'उन्हें पीसीसी चीफ के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. यह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ हैं और अब उनकी सीईओशिप छीन ली जाएगी. अब वह सीईओ नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब हारने के बाद कमलनाथ का हेलीकॉप्टर सीधे दिल्ली के लिए उड़ जाएगा और फिर मध्य प्रदेश में वापस नहीं आएगा, क्योंकि उन्हें मध्य प्रदेश की जनता ने पूरी तरह नकार दिया है.

यहां पढ़ें...

सीएम रेस में सिंधिया का नाम भी: वहीं ग्वालियर चंबल संभाग से मुख्यमंत्री की दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि भावनाएं सभी की सब होती हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक संगठनात्मक पार्टी है और यहां निर्णय लेने का काम भी संगठन का होता है. इसलिए मेरी भी कई भावनाएं हैं, लेकिन निर्णय संगठन और पार्टी का होगा. गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल अंचल में सीएम के चेहरे को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने लगे हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में अब की बार सिंधिया भी सीएम हो सकते हैं. इसको लेकर ग्वालियर चंबल अंचल में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.