ग्वालियर। 11 साल के बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पड़ोस में रहने वाले मृतक के मौसा ने ही 9 जून को मासूम की हत्या की थी. बताया जा रहा है कि एक लॉकेट और बाली के लिए आरोपी ने मासूम को मौत के घाट उतार दिया. उस दौरान आरोपी ने बच्चे के शव को एक गड्ढे में दफन कर उसे पत्थर से दबा दिया था. वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस को आरोपी पर शक हुआ था. जिसके बाद सख्ती से पूछताछ में उसने सारा खुलासा कर दिया. वहीं आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भी भेज दिया है.
मौसा ने ही उतारा मौत के घाट
यह पूरा मामला 9 जून का है. घर के बाहर खेल रहे 11 साल के मासूम अमित बघेल को पड़ोस में रहने वाले उसके मौसा आम खिलाने के बहाने आपने साथ ले गए. इस दौरान मासूम को अकेला पाकर आरोपी मौसा ने उसके गले में बंधे सोने के लॉकेट को तोड़ने के लिए जोर से खींचा. लॉकेट मजबूत होेने के कारण टूटा नहीं लेकिन जोरदार झटके से मासूम बेहोश होकर गिर गया. बच्चे के बेहोश होने के बाद आरोपी ने उसके कान से बाली निकाली, फिर उसे मृत समझकर पहाड़ के गड्ढे में ले गया, जहां उसने पत्थर की मदद से मासूम के गले लॉकेट तोड़ा. इसके बाद आरोपी ने मृत बच्चे को गड्ढे में दफना दिया और ऊपर से पत्थर रख दिया.
murder: इंदौर में चरित्र शंका के चलते पति ने की पत्नी की हत्या
महज 1850 रुपए में बेचा लॉकेट-बाली
मासूम अमित की हत्या के बाद आरोपी सोने का लॉकेट और कान की बाली लेकर बाजार पहुंचा. जहां उसने महज 1850 रुपए में इसे बेच दिया. किसी को शक न हो इसलिए आरोपी भी परिवार वालों के साथ मिलकर बच्चे को तलाशने का नाटक करता रहा. जब बच्चे की लाश मिली तो आरोपी उसके अंतिम संस्कार करने भी पहुंचा. पुलिस को इस मामले की जांच के दौरान आरोपी पर शक हुआ, जिसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की. जहां उसने सारा वाक्या बयां कर दिया. मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.