ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ी पीआईयू की बनाई बिल्डिंग, डीईओ और स्कूल भवन में नजर आ रही दरारें - ग्वालियर

भवन निर्माण को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पीआईयू फिर सुर्खियों में है, इस बार पीआईयू ने डीईओ आफिस और जिले की कई स्कूलों के भवन के निर्मांण में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं.

भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ी पीआईयू की बनाई बिल्डिंग
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 9:16 PM IST

ग्वालियर। जिले मे पीआईयू की बनाई इमारतों में हैंडओवर होने के साथ ही दरारे पड़ गई है. हाल ही में पीआईयू नें डीईओ आफिस का भवन और जिले के ग्रमीण अंचलों के कई स्कूल के भवनों का भी निर्माण कराया है, जिनकी हालत भी खस्ता है.

भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ी पीआईयू की बनाई बिल्डिंग
डीईओ आफिस की नई इमारत के निर्माण को ठीक से तीन महीने भी नहीं बीते है, लेकिन इमारत के कालम पर दरारें पड़ चुकी हैं. इस बारे में जब जिला शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा की पीआईयू को पत्र लिखा है, उन्होंने मरम्मत की बात कही है.


वही पीआईयू ने भवनों की दरारों पर सीमेंट लगा के खानापूर्ती कर दी गई है. पीआईयू के चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने नई ज्वाइनिंग की बात कह के मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया और कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा.


बड़ा सवाल यहां ये है कि क्या जब कोई बड़ी घटना होगी तभी प्रशासन की नींद खुलेगी, वरिष्ठ अधिकारी भी इस मामले में कार्रवाई की बात कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई कब होगी ये कोई बता रहा है.

ग्वालियर। जिले मे पीआईयू की बनाई इमारतों में हैंडओवर होने के साथ ही दरारे पड़ गई है. हाल ही में पीआईयू नें डीईओ आफिस का भवन और जिले के ग्रमीण अंचलों के कई स्कूल के भवनों का भी निर्माण कराया है, जिनकी हालत भी खस्ता है.

भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ी पीआईयू की बनाई बिल्डिंग
डीईओ आफिस की नई इमारत के निर्माण को ठीक से तीन महीने भी नहीं बीते है, लेकिन इमारत के कालम पर दरारें पड़ चुकी हैं. इस बारे में जब जिला शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा की पीआईयू को पत्र लिखा है, उन्होंने मरम्मत की बात कही है.


वही पीआईयू ने भवनों की दरारों पर सीमेंट लगा के खानापूर्ती कर दी गई है. पीआईयू के चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने नई ज्वाइनिंग की बात कह के मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया और कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा.


बड़ा सवाल यहां ये है कि क्या जब कोई बड़ी घटना होगी तभी प्रशासन की नींद खुलेगी, वरिष्ठ अधिकारी भी इस मामले में कार्रवाई की बात कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई कब होगी ये कोई बता रहा है.

Intro:स्लग-:डीईओ आफिस/ग्वालियर/संजय शर्मा/06-09-2019/ftp

एंकर-:भवन निर्माण को लेकर हमेशा भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में रहीं पीआईयू और उसके इंजीनियरों के भ्रष्टाचार के निशाने पर इस बार शिक्षा विभाग के साथ मासूम छात्र भी आ गए हैं अब इसे पीआईयू के इंजीनियर का भ्रष्टाचार कहें या शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक की कमजोरी नवनिर्मित जिला शिक्षा भवन समेत जिले के ग्रामीण में बने करोड़ों रुपये की लागत से बनी इमारतों में हैंडओवर होने से पहले ही दरारें नजर आने लगीं हैं!

Body:वीओ-1 जिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त संचालक लोक शिक्षा जिस नवनिर्मित भवन में संचालित होने थे वह  भवन पीआईयू और शिक्षा अधिकारियों के कथित भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है आप देख सकते हैं कि डीईओ आफिस के नई इमारत के ब्लॉक जिस पर पूरे भवन का ढाँचा टिका होता है किस तरह से दरारें पड़ चुकी हैं और ये तब है जब कि भवन बने हुए तीन महीने भी नहीं बीते,यहाँ काम कर रहे कर्मचारियों की बात करें तो वे भी दहशत में हैं लेकिन नौकरी के डर से कोई भी बोलने को तैयार नहीं है वहीं जब जिला शिक्षा अधिकारी से इस विषय में बात की गई तो उनका कहना था कि हमने भवन में पड़ दरारों के बारे में विभाग को पत्र लिखा है लेकिन ठेकेदार ने खानापूरी कर दरारों को सीमेंट से ढक दिया अब ये समझ नहीं आता कि भवन के ब्लॉक यानि खंभों में पड़ दरारें ऊपर सीमेंट लगाने से कैसे ठीक होंगी।

Conclusion:वीओ-2 ये मामला यहीं खत्म नहीं होता ग्रामीण में पीआईयू द्वारा एक करोड़ की लागत के नवनिर्मित स्कूलों के भवन भी अपनी दुर्दशा का रोना रो रहे हैं इन स्कूलों में मासूम बच्चे पढ़ने आ रहे हैं लेकिन यहाँ के भवनों में भी ठीक वैसी ही दरारें पड़ हुई हैं इस विषय पर जब हमने पीआईयू के चीफ इंजीनियर संजय मस्के से बात की तो उनका कहना था कि मैंने अभी जॉइन किया है मुझे मामला पता नहीं है लेकिन आगे से ऐसा नहीं होगा लेकिन बड़ सवाल यहाँ ये है कि क्या जब कोई बड़ी घटना होगी तभी शासन की नींद खुलेगी वरिष्ठ अधिकारी भी इस मामले में कार्रवाई की बात कर रहे हैं लेकिन कार्रवाई कब होगी ये कोई नहीं बता जानते!







बाइट-1 संजीव शर्मा (जिला शिक्षा अधिकारी, ग्वालियर)

बाइट-2 संजय मस्के (चीफ इंजीनियर, पीआईयू)

बाइट-3 एम बी ओझा (कमिश्नर, ग्वालियर संभाग)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.