ग्वालियर। शनिवार को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए संभागीय आयुक्त, कलेक्टर और एसपी जेएएच के वैक्सीन सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना का दूसरा डोज लगवाया. अब 14 दिन बाद उनके शरीर में कोरोना से रक्षा करने वाले एंटीबॉडी तैयार होगी. इन सभी अधिकारियों ने पहला डोज 30 दिन पहले फरवरी महीने में लगवाया था और आज यह सभी अधिकारी ने वैक्सीन सेंटर पहुंचकर दूसरा डोज लगवा लिया है. सभी अधिकारियों ने कहा है कि पहले डोज में हमें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई और आज हम सभी को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया है.
बता दें कोरोना महामारी से बचने के लिए सिर्फ मास्क और वैक्सीन ही सहारा है. यही वजह है कि लगातार कोरोना बचाव के लिए सरकार फ्रंटलाइन वर्कर के बाद अब सीनियर सिटीजन और गंभीर बीमारी वाले लोगों को वैक्सीन लगा रही है. जिले में अब 20 सेंटरों पर प्रतिदिन वैक्सीन लगाई जा रही है.
10 दिन से लगातार जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीज
जिले में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. मार्च के महीने के पहले 10 दिन में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजो में संख्या लगातार बढ़ रही है. 12 दिन में 152 कोरोना संक्रमित मरीज जिले में मिले हैं और बीते 2 दिन में 51 संक्रमित पाए गए हैं. यही वजह है कि लगातार अब कोरोना मरीजो का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. जिला प्रशासन ने बैठक में निर्णय लेने के बाद अब सड़क पर बिना मास्क निकलने वालों पर जुर्माना वसूलने के निर्देश दे दिए हैं.