ग्वालियर। शहर के जयारोग्य चिकित्सालय समूह के कमलाराजा अस्पताल में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने ई-रिक्शा एम्बुलेंस की शुरूआत की. इस मौके पर ग्वालियर दक्षिण से विधायक प्रवीण पाठक ने खुद ई-रिक्शा एम्बुलेंस चला कर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ को उसकी सवारी करवाई.
विधायक प्रवीण पाठक अपनी विधायक निधि से अंचल के इस सबसे बड़े अस्पताल को ई-रिक्शा एम्बुलेंस उपलब्ध करवाया हैं, जिसके माध्यम से प्रसूताओं को अस्पताल से लाने ले जाने के साथ ही विभिन्न जांचों की लिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए मदद मिल पाएगी.
कमलाराजा अस्पताल में अलग-अलग विभाग एक दूसरे से काफी दूरी पर हैं, जिससे मरीजों को चेकअप के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में काफी परेशान होना पड़ता था. ऐसे में कई बार मरीजों को स्टेचर पर ही ले जाना पड़ता था, लेकिन अब ई-रिक्शा एंबुलेंस की शुरुआत के बाद मरीजों को सहूलियत होगी.