ग्वालियर। स्वामी विकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में 12 जनवरी से लगातार एनएसयूआई जगह-जगह कई तरह के आयोजन कर रहा है. इसी क्रम में ग्वालियर के जीवाजी युनिवर्सिटी में NSUI ने विवेकानंद विचार संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े शामिल हुए और लोगों से विवेकानंद के पदचिह्नों पर चलने के लिए कहा.
कार्यक्रम में शामिल होने से पहले विपिन वानखेड़े जेल में बंद अपने सहयोगी सचिन द्विवेदी से मुलाकात किए, उन्होंने कहा कि छात्र हितों के लिए एनएसयूआई शुरू से ही संघर्ष करती आई है, आगे भी ये संघर्ष जारी रहेगा क्योंकि जीवाजी विश्वविद्यालय में छात्रों से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता समय-समय पर आवाज उठाते रहते हैं. ऐसे आंदोलन के दौरान उनके साथी को जेल भेजा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
वानखेड़े ने कहा कि सरकार भले ही कांग्रेस की है, विश्वविद्यालय के छात्र हितों के लिए उनका दल संघर्ष करता रहेगा. स्वामी विवेकानंद को कुछ लोग अपना बताने की गलती करते हैं, जबकि स्वामी देश की धरोहर हैं. उनके विचार युवाओं के लिए आज भी प्रासंगिक हैं. एनएसयूआई स्वामी पर विचार संगोष्ठियों का पूरे देश में आयोजन कर रही है और आगे भी करती रहेगी.