ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय इन दिनों विरोध प्रदर्शन, हंगामे और विवादों के चलते सुर्खियों में है. बीती रात अराजक तत्वों ने कुलपति संगीता शुक्ला की नेम प्लेट पर कालिख पोत दी थी. वहीं NSUI प्रदेश महासचिव सचिन द्विवेदी की गिरफ्तारी और विश्वविद्यालय में व्याप्त गड़बड़ियों को लेकर NSUI कार्यकर्ताओं ने आज कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. NSUI के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.
NSUI के कार्यकर्ताओं का आरोप है इस यूनिवर्सिटी में कई गड़बड़ियां हैं और घोटाले हो रहे हैं. इनके खिलाफ NSUI के कार्यकर्ताओं की आवाज दबाई जा रही है और विश्वविद्यालय प्रशासन की गड़बड़ियों और कमियों को दूर करने की बजाय NSUI के कार्यकर्ताओं को पुलिस के दम पर जेल भिजवाया जा रहा है. साथ ही धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कुलपति संगीता शुक्ला अपने भाई सीबीआई डायरेक्टर ऋषि शुक्ला के पद का दुरुपयोग कर कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करा रही हैं.
NSUI कार्यकर्ताओं का कहना है जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं, महासचिव सचिन द्विवेदी की रिहाई नहीं होती है. विश्वविद्यालय के घोटाले और गड़बड़ियों पर कार्रवाई नहीं होती है. तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.