ग्वालियर। जन आशीर्वाद यात्रा 12 सितंबर को ग्वालियर पहुंचने वाली है, लेकिन उससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 सितंबर को ग्वालियर में एक भव्य रोड शो करने जा रहे हैं. साथ ही राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन में लाडली बहना योजना की राशि बहनों के खातों में ट्रांसफर करेंगे और 380 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे. रोड शो की शुरूआत भगवान अचलनाथ के मंदिर से पूजा अर्चना के बाद होगी, ढाई किलोमीटर का रोड शो करते हुए CM शिवराज सिंह चौहान फूल बाग मैदान में आयोजित सभा में पहुंचेंगे. इस दौरान लगभग 25 जगह रोड शो के स्वागत के लिए मंच भी बनाए गए हैं, लेकिन जिला प्रशासन और भाजपा नेताओं के लिए कार्यक्रम में भीड़ जुटना एक चुनौती है.
भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच: दरअसल रविवार 10 सितंबर को भारत पाकिस्तान का क्रिकेट मैच का भी आयोजन है और जिस रूट से CM का रोड शो गुजरेगा, वह बाजार रविवार को बंद रहता है. ऐसी स्थिति में जिला भाजपा के मंडल स्तर का कार्यकर्ता भीड़ जुटाने में मशक्कत कर रहा है, तो वही जिला प्रशासन अपने स्तर पर रविवार के दिन बाजार खुलवाने के लिए व्यापारियों से संपर्क कर रहा है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कांग्रेस का तंज: दूसरी ओर CM के ग्वालियर में रोड शो और महिला हितग्राही सम्मेलन में शमिल होने को लेकर कांग्रेस CM शिवराज सिंह चौहान पर तंज कस रही है और बीजेपी पर हमलावर बनी हुई है. कांग्रेस का कहना है कि "ग्वालियर में रोड है कहां, जहां सीएम रोड शो करेंगे? यहां तो रोड़ में गड्ढे ही गड्डे हैं. अगर उन्हें गढ़ों में अमेरिका से अच्छी रोड दिखाई दे रही हैं, तो वह जनता को गुमराह कर रहे हैं और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं. जनता के टैक्स का उपयोग जनता की भलाई के लिए होना चाहिए, ना कि अपने प्रचार प्रसार के लिए 4 लाख करोड़ के घाटे में प्रदेश सरकार है, जो चुनाव आते-आते 4:30 लाख करोड़ हो जाएगा."