ग्वालियर। मध्यप्रदेश में नवंबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अब पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है. सिंधिया पर ग्वालियर चंबल संभाग की ज्यादातर सीटों को बीजेपी की झोली में डालने का दबाव है. इसके मद्देनजर उन्होंने ग्वालियर में मंडल अध्यक्ष की बैठक में अपना एजेंडा पेश करते हुए कहा कि पुराने मतभेद भूलकर पूरे जोर-शोर से तैयारियों में जुट जाएं. हमें सभी सीटों पर विजय हासिल करनी है.
सरकार के काम जनता तक पहुंचाएं : सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी सरकार फिर से बनानी है. बैठक में विभिन्न निगम और मंडलों के निवर्तमान एवं वर्तमान अध्यक्ष मौजूद रहे. पार्टी के कामों को मोबाइल से निकलकर जनता तक पहुंचाने की जरूरत है. सिंधिया ने कहा कि मुझ पर भरोसा रखो. चुनाव जीतने के बाद मैं विकास के साथ ही आपकी सभी समस्याओं का समाधान करूंगा. बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस को 33 साल बाद रिकॉर्डतोड़ कामयाबी हासिल हुई थी. इस सफलता में सिंधिया का सबसे ज्यादा सहयोग था. अब सिंधिया बीजेपी में हैं. उन पर ग्वालियर-चंबल अंचल में ज्यादा से ज्यादा सीटें दिलाने का दबाव है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
एकजुट होकर काम करने की जरूरत : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर में पुराने भाजपाई और नए भाजपाइयों के बीच समन्वय कराने के लिए यह बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के हाथों में मोबाइल देखकर कहा आप लोग अभी तक पार्टी का काम करने के लिए मोबाइल का सहारा ले रहे हैं. लेकिन अब चुनाव का वक्त आ चुका है. इसलिए आप लोग मोबाइल से निकलकर पार्टी के काम जनता तक पहुंचाएं. सिंधिया ने नए और पुराने भाजपाइयों को समन्वय के साथ काम करने की सलाह देते हुए कहा कि आप लोगों की कुछ नाराजगी हो सकती है. लेकिन पार्टी के लिए अब जुटकर काम करने की जरूरत है.