ग्वालियर। प्रदेश के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैजा ताल बोट क्लब का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इससे शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. फिलहाल शुरुआत में सैलानियों को सैर कराने के लिए 10 बोटों का इंतजाम किया गया है. जिसमें मंत्री और विधायक ने बोटिंग का लुफ्त उठाया.
इससे पहले भी नगर निगम ने फूलबाग स्थित स्वर्णरेखा नदी में बोट क्लब शुरू किया था, लेकिन कुछ ही दिनों में इस क्लब ने दम तोड़ दिया. जिसका कारण सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का खराब होना बताया जा रहा था. अब बैजा ताल में नया बोट क्लब बनाया गया है. जो संभागीय कमिश्नर कार्यालय के पास में स्थित है. इसे घूमते हुए रंगमंच के नाम से भी जाना जाता है.
बोट क्लब का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने कहा कि हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक सपना था कि जिले के लोगों को स्वच्छ-स्वस्थ वातावरण मिले. ये सपना आज पूरा हुआ. वहीं विधायक मुन्नालाल गोयल ने इसे एक अनूठी पहल बताया. उन्होंने कहा कि ग्वालियर के नागरिकों को खासकर बच्चों को एक रमणीय स्थान मिला है.