ग्वालियर। गोला का मंदिर चौराहे पर स्थित नगर निगम की गौशाला में गोवंश की दुर्दशा पर स्थानीय लोगों के आक्रोशित होने का मामला सामने आया है. जहां लोगों ने गोला का मंदिर चौराहे पर चक्काजाम कर दिया. इस दौरान करीब दो घंटे तक हुए जाम से भिंड, मुरैना और औद्योगिक क्षेत्र जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गायों की उचित देखभाल का भरोसा दिलाया, जिसके बाद लोगों ने जाम खोला.
इसलिए भड़के लोग
मार्क हॉस्पिटल की खाली पड़ी जमीन पर नगर के सहयोग से गौशाला का संचालन किया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में आवारा और बीमार गायों को रखा जाता है और उनका इलाज भी किया जाता है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पिछले तीन माह से हरा चारा गौशाला तक नहीं पहुंचा है, केवल भूसा खिलाकर गायों को जिंदा रखा जा रहा है, ऐसे में कई गायें बीमार हो रही हैं. अधिकारियों को कई बार सूचना देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने बुधवार को चक्का जाम किया.
ये भी पढ़े- औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा के बाद भी बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती
इन्हें हुई परेशानी
गोला का मंदिर चौराहे से भिंड और मुरैना के लिए बड़ी संख्या में लोग आवाजाही करते हैं. इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले लोग भी इसी चौराहे से गुजरते हैं. दो घंटे तक चले चक्का जाम के कारण वे अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके. बाद में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और किसी तरह भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें गौशाला की दुर्दशा सुधारने की मांग की गई है.