ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय का ड्रीम प्रोजेक्ट मल्टी आर्ट कॉम्पलेक्स का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. पीआईयू ने आखिरी बार विश्वविद्यालय प्रबंधन से 5 दिन का समय और मांगा है. पीआईयू अफसरों के मुताबिक 20 नवंबर तक कॉम्पलेक्स को विश्वविद्यालय को सौंपने की बात कही है.
विश्वविद्यालय प्रबंधन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
मल्टी आर्ट कॉम्पलेक्स की आड़ में विश्वविद्यालय प्रबंधन पर भ्रष्टाचार करने और ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के आरोप भी लग चुके हैं. पिछले दिनों एनएसयूआई ने उद्घाटन में देरी के चलते खुद ही अनौपचारिक रूप से उद्घाटन कर दिया था. जिसके बाद छात्र नेताओं पर बाद में एफआईआर भी दर्ज हुई थी.
कुलपति डॉ.संगीता शुक्ला के समय में खींचा गया था कॉम्पलेक्स का खांका
कुलपति डॉ.संगीता शुक्ला के पहले कार्यकाल में मल्टी आर्ट के कॉम्पलेक्स निर्माण को मंजूरी दी गई थी. इसमें ओपन थिएटर के अलावा डबल थिएटर भी शामिल है. जहां एक साथ तीन हजार से ज्यादा लोग बैठकर कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं. विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार के नजदीक बने इस प्रोजेक्ट को 13 करोड़ रुपए की लागत से बनाने की कवायद शुरू हुई थी.
बता दें कि मल्टी आर्ट कॉम्पलेक्स का निर्माण तय समय पर पूरा नहीं हो पाया है. पिछले 2 साल से निर्माण कार्य पर पिछड़ने से इसके बनने की लागत करीब 24 करोड़ पहुंच गई.