ग्वालियर। एक बार फिर हिंदू महासभा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे (mahatma gandhi killer nathuram godse) नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे के महिमामंडन को लेकर सक्रिय हो गई है, हिंदू महासभा ने अपने कार्यालय में हत्यारे नाथूराम गोडसे और उनके साथी नारायण आप्टे की प्रतिमा लगाने की प्रशासन से अनुमति मांगी है, इसके लिए बाकायदा हिंदू महासभा ने जिला प्रशासन को पत्र (Hindu Mahasabha wrote a letter to district administration) लिखा है, हिंदू महासभा ने जिला प्रशासन को दिए पत्र में लिखा है कि विश्व मानव अधिकार दिवस पर गोडसे और नारायण आप्टे की मूर्ति लगाने की अनुमति दी जाए, इसके लिए हिंदू महासभा ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है.
हिंदू महासभा ने पुण्यतिथि पर गोडसे को किया याद, ग्वालियर कार्यालय में नई मूर्ति की पूजा
गोडसे की मूर्ति स्थापना पर मचा था बवाल
गांधी के हत्यारे गोडसे को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली हिंदू महासभा न साल 2017 में मंदिर बनाकर गोडसे की मूर्ति स्थापित (Hutatma Nathuram Godse Narayan Apte Statue Controversy) कर दिया था, तब मंदिर निर्माण पर काफी विवाद हुआ था, इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मंदिर बंद कराकर मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया था. उसके बाद से अब तक नाथूराम गोडसे की मूर्ति जिला प्रशासन के कब्जे में है, इसके बावजूद भी हिंदू महासभा गोडसे की जयंती और पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित करती रहती है, व्याख्यानमाला के अलावा भी कई कार्यक्रम आयोजित किए, लेकिन जिला प्रशासन अभी तक इन पर रोक नहीं लगा पाया है.
गोडसे मंदिर बनाने पर अड़ा हिंदू महासभा
अभी हाल में ही हत्यारे नाथूराम गोडसे और उसके सहयोगी नारायण दत्तात्रेय आप्टे की 72वीं पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे की नई मूर्ति लगाकर पूजा की थी और कहा था कि नारायण दत्रात्रेय आप्टे की प्रतिमा तैयार की जा रही है, जिसके बाद दोनों हुतात्मा की प्रतिमाएं हिंदू महासभा के दफ्तर में स्थापित की जाएंगी. साथ ही उन्होंने कहा था कि देश के अलग-अलग प्रदेशों में सभी प्रमुख शहरों में नाथूराम गोडसे और उनके सहयोगी की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी, ताकि युवा पीढ़ी उनके विचारों को जान सके.