ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग का 'निरीक्षण अभियान', आधा दर्जन निजी अस्पतालों को नोटिस - ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग की चेकिंग

ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग का निरीक्षण अभियान जारी है. लगातार निजी अस्पतालों की सर्चिंग की जा रही है. इस दौरान ओवर चार्जिंग, रेट लिस्ट चस्पा नहीं करने और पक्का बिल नहीं देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अभी तक आधा दर्जन अस्पतालों को नोटिस भी दिया जा चुका है.

health department is inspecting private hospitals in gwalior
स्वास्थ्य विभाग का 'निरीक्षण अभियान'
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:31 PM IST

ग्वालियर। जिले में स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. लगातार निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्चिंग कर रही है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार निजी अस्पतालों के खिलाफ ओवर चार्जिंग, रेट लिस्ट चस्पा नहीं करने और पक्का बिल नहीं देने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. वहीं सर्चिंग में सुविधा नर्सिंग होम में स्वास्थ्य विभाग का एक निलंबित डॉक्टर भी मिला जो ड्यूटी कर रहा था.

स्वास्थ्य विभाग का 'निरीक्षण अभियान'

दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों के खिलाफ मिल रही शिकायतों के चलते निरीक्षण अभियान छेड़ा हुआ है. इसमें आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज करने पक्के बिल देने, ओवर चार्जिंग, प्रदूषण नियंत्रण और बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण संबंधी बिंदुओं पर निरीक्षण किया जा रहा है. ऐसे में इन अस्पतालों द्वारा भारी मात्रा में टेक्स चोरी की भी आशंका व्यक्त की जा रही है. आपको बता दें, स्वास्थ्य विभाग ने पहले भी पड़ाव चौराहे पर स्थित केएम हॉस्पिटल में छापामार कार्रवाई की थी. यहां भी ओवर चार्जिंग और आयुष्मान कार्ड धारकों से एक लाख रुपए से ऊपर की राशि जमा करने की शिकायत सही पाई गई थी.

आधा दर्जन निजी अस्पतालों को नोटिस

कलेक्टर ने बैरसिया में बनने वाले कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

अब तक आधा दर्जन अस्पतालों को नोटिस

स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण अभियान के तहत अभी तक आधा दर्जन अस्पतालों को नोटिस दिया गया है. इसी तरह मैक्स केयर, जीवन सहारा और सुविधा नर्सिंग होम में यह कार्रवाई की गई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इन सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा जा रहा है.

ग्वालियर। जिले में स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. लगातार निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्चिंग कर रही है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार निजी अस्पतालों के खिलाफ ओवर चार्जिंग, रेट लिस्ट चस्पा नहीं करने और पक्का बिल नहीं देने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. वहीं सर्चिंग में सुविधा नर्सिंग होम में स्वास्थ्य विभाग का एक निलंबित डॉक्टर भी मिला जो ड्यूटी कर रहा था.

स्वास्थ्य विभाग का 'निरीक्षण अभियान'

दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों के खिलाफ मिल रही शिकायतों के चलते निरीक्षण अभियान छेड़ा हुआ है. इसमें आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज करने पक्के बिल देने, ओवर चार्जिंग, प्रदूषण नियंत्रण और बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण संबंधी बिंदुओं पर निरीक्षण किया जा रहा है. ऐसे में इन अस्पतालों द्वारा भारी मात्रा में टेक्स चोरी की भी आशंका व्यक्त की जा रही है. आपको बता दें, स्वास्थ्य विभाग ने पहले भी पड़ाव चौराहे पर स्थित केएम हॉस्पिटल में छापामार कार्रवाई की थी. यहां भी ओवर चार्जिंग और आयुष्मान कार्ड धारकों से एक लाख रुपए से ऊपर की राशि जमा करने की शिकायत सही पाई गई थी.

आधा दर्जन निजी अस्पतालों को नोटिस

कलेक्टर ने बैरसिया में बनने वाले कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

अब तक आधा दर्जन अस्पतालों को नोटिस

स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण अभियान के तहत अभी तक आधा दर्जन अस्पतालों को नोटिस दिया गया है. इसी तरह मैक्स केयर, जीवन सहारा और सुविधा नर्सिंग होम में यह कार्रवाई की गई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इन सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.